नई दिल्ली: जम्म-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक और व्यापारिक संबंध भी लगभग टूट गए हैं। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद देशभर में आक्रोश है। इन सभी खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है।इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद वहां संदीप शर्मा नाम का आतंकी पकड़ा गया है। सजग टीम ने इस वीडियो और इसके साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल की और पाया कि यह दावा झूठा है। वीडियो के साथ क्या है दावा?IND Story's नाम के एक्स हैंडल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ब्रेकिंग न्यूज, कश्मीर के पहलगाम में पहला ब्राह्मण आतंकवादी संदीप शर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे'। देखिए पोस्ट-इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो मुहम्मद शेरे आलम, समीर अहमद ऑफिशियल और अना हसन सहित कई एक्स हैंडल ने शेयर किया है। देखिए कुछ पोस्ट- सच क्या है?सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो और इससे जुड़े दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड के साथ खबर को इंटरनेट पर तलाशा। पड़ताल में हमें कुछ खबरों के लिंक मिले, जिनके जरिए पता चला कि यह मामला लगभग 8 साल पुराना है। आतंकी संगठन लश्कर के लिए काम करने वाले संदीप शर्मा की गिरफ्तारी जुलाई 2017 में हुई थी।सर्च में मिली, 11 जुलाई 2017 की जनसत्ता की खबर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल है। संदीप दक्षिण कश्मीर में छह पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के ग्रुप का एक्टिव मेंबर था। संदीप की गिरफ्तारी से जुड़ी यही जानकारी, हमें आज तक, अमर उजाला और नवभारत टाइम्स की खबर में भी मिली। स्पष्ट है कि 8 साल पुरानी घटना को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। निष्कर्षसोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पहलगाम में संदीप शर्मा नाम का आतंकवादी पकड़ा गया है। सजग टीम की पड़ताल में यह दावा झूठा पाया गया। संदीप शर्मा की गिरफ्तारी की खबर आठ साल पुरानी है।
You may also like
RC उपाध्याय का जलवा! टाइट सूट में ऐसे लचकाई कमर कि ताऊ भी हो गए नाचने को मजबूर
गांव में आई बाढ़, सब भागने लगे, भक्त नहीं गया, बोला भगवान मुझे बचाएंगे, जाने फिर क्या हुआ‟ ⤙
मोबाइल चोरी के शक में हॉस्टल के छात्रों ने अपने ही दोस्त को दी तालिबानी सजा
5 ड्रिंक्स जो दिमाग की सेहत के लिए हो सकती हैं जहरीली, आज ही करें इनसे परहेज वरना कम हो जाएगी याददाश्त
रोग, भय और चिंता से छुटकारा पाने के लिए रुद्राष्टकम पाठ क्यों है सबसे प्रभावी और सिद्ध उपाय ? वीडियो में जानिए कलयुग में इसका महत्त्व