चंडीगढ़ : पंजाब के चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में होटल मालिक मनप्रीत सिंह सैनी के घर पर मंगलवार की रात दो नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार, होटल मालिक को कुछ दिन पहले एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से धमकी भरा कॉल आया था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
होटल मालिक ने पहचानने से किया था इनकार
पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लकी पटियाल बताया जो कि विदेश में रहकर बंबीहा गैंग चलाता है। होटल मालिक ने गैंगस्टर के कॉल करने पर उसे पहचानने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अब यह हमला हुआ है। फायरिंग के कुछ घंटों बाद होटल मालिक को एक और विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसमें उनसे 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई।
गोली चलने की आवाज से खुली थी कारोबारी की नींद
मनप्रीत सिंह सैनी चंडीगढ़ के एक जाने-माने कारोबारी हैं। वे मोहाली में रेजेंटा होटल और मैरिज पैलेस के मालिक हैं। वे कॉन्ट्रैक्टिंग का काम भी करते हैं। होटल मालिक ने बताया कि रात को गोली चलने की आवाज से उनकी नींद खुली थी, लेकिन उन्होंने सोचा कि गुरु नानक जयंती के कारण आतिशबाजी हो रही है। उनके एक किरायेदार ने बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे देखा कि उनकी थार गाड़ी के शीशे टूटे हुए हैं और जमीन पर गोलियों के खोखे पड़े हैं। होटल मालिक ने देखा कि दो गोलियां के निशान उनके घर की दीवारों पर हैं और दो गोलियां के लगने से उनकी गाड़ी के शीशे टूटे हुए हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन, फोरंसिक यूनिट, क्राइम ब्रांच, ऑपरेशंस सेल और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीमें मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि दो नकाबपोश युवक 12:08 बजे बाइक पर आए थे। वे थोड़ी देर तक होटल मालिक के घर पर रुके और फिर कई राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
You may also like

7 ओवर में 100 से ज्यादा रन ठोके, फिर भी मिली हार... वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड मैच में तो गजब ही हो गया

जगन्नाथ पुरी मंदिर के चार द्वार, जिसमें छिपा है मोक्ष, विजय, समृद्धि और धर्म का रहस्य

बलिया: मारपीट के आरोपी को मिली कोर्ट उठने तक की सजा, पुलिस के हाथ लगी सफलता, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार में बन रही एनडीए सरकार, महागठबंधन का अस्तित्व खतरे में: दिनेश शर्मा

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी ने नेट वाले कपड़े पहन दिखाया बदन, इंस्टाग्राम पर सेक्सी डांस ने लगाई आग




