India Smartphone Market: भारत का स्मार्टफोन बाजार सुस्त हुआ है। कई रिपोर्टों में हम यह पढ़ चुके हैं। अब आईडीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के स्मार्टफोन मार्केट में इस साल की पहली तिमाही में 5.5 फीसदी की गिरावट आई है। पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच कुल 3 करोड़ 20 लाख यूनिट्स की शिपमेंट हुई। बड़ी बात यह है कि प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड ऐपल ने सबसे ज्यादा 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और वह टॉप 5 में शामिल हो गई है। वहीं, शाओमी को झटका लगा है वह लगातार पिछड़ते हुए टॉप 5 से बाहर जा चुकी है। रियलमी ने शाओमी को रिप्लेस किया है। शाओमी के इंडिपेंडेंट ब्रैंड पोको की ग्रोथ भी सुस्त पड़ी है। टॉप पर वीवो का दबदबा बरकरारवीवो ने टॉप पर अपनी पोजिशन को बनाए रखा है। आईडीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी ब्रैंड 19.7 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर है सैमसंग जिसके पास 16.4 फीसदी मार्केट शेयर है। 12 फीसदी शेयर के साथ ओपो तीसरे स्थान पर है। टॉप 3 ब्रैंड्स में सिर्फ सैमसंग की शिपमेंट में गिरावट आई है। इससे पिछले क्वॉर्टर यानी 2024 की आखिरी तिमाही में भी यही ब्रैंड टॉप-3 में थे। क्यों सुस्त पड़ा स्मार्टफोन मार्केटरिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्मार्टफोन मार्केट के सुस्त पड़ने की वजह ग्राहकों की डिमांड में कमी है। पिछले साल की आखिरी तिमाही में जो स्मार्टफोन लॉन्च होकर दुकानदारों तक पहुंचे, वही स्टॉक अभी बचा हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान शाओमी को हुआ है। उसके शिपमेंट में 42 फीसदी की गिरावट आई है। अब भारतीय बाजार में उसकी हिस्सेदारी 12.8 फीसदी से घटकर 7.8 फीसदी हो गई है। टॉप-5 स्मार्टफोन वेंडरों में वीवो, सैमसंग और ओपो के बाद चौथे नंबर पर रियलमी है। पांचवें पर ऐपल आ गई है। ऐपल ने पिछले साल अक्टूबर में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था। इसी साल वह सबसे सस्ता आईफोन 16ई लेकर आई है, जिसने काफी चर्चाएं बटोरी हैं। आईफोन अब महानगरों से निकलकर छोटे शहरों में भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। टॉप-10 में और कौन से ब्रैंडटॉप-10 स्मार्टफोन्स वेंडरों में शाओमी छठे नंबर पर है। उसके बाद मोटोरोला और पोको हैं। वनप्लस नौंवे नंबर पर है और उसका मार्केट शेयर 5.1% से घटकर 2.4 फीसदी पर पहुंच गया है। 10वें नंबर पर आईकू है। वीवो का यह सब ब्रैंड युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी के ग्रोथ की वजह उसकी रियलमी 14 सीरीज है। कंपनी ने Narzo 80 सीरीज और P3 सीरीज में किफायती फोन बेचकर भी यूजर्स जुटाए हैं।
You may also like
कोकराझाड़ माछ बाजार का नवनिर्मित भवन जनता को समर्पित
एसईसीएल की ठेका कंपनी 'कलिंगा' के मैनेजर पर मारपीट का आरोप, कर्मीयों ने खदान बंद करने की दी चेतावनी
हसदेव दर्री बराज के बांयी तट नहर की लाइनिंग पूरी तरह टूटी, ठेका कंपनी कार्य में नहीं ले रहें रूचि
इटैलियन इंटरनेशनल: पाओलिनी ने गॉफ को हराकर ऐतिहासिक रोम खिताब जीता
अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने मिथुन चक्रवर्ती को जारी किया कारण बताओ नोटिस