अगली ख़बर
Newszop

'अल्फा' रिलीज डेट: आलिया भट्ट और शर्वरी की फिल्म पोस्टपोन, क्रिसमस 2025 नहीं अब अगले साल इस तारीख को धमाका

Send Push
आलिया भट्ट, शर्वरी वाघ और बॉबी देओल स्‍टारर 'अल्‍फा' की रिलीज टल गई है। जी हां, 'YRF स्‍पाई यूनिवर्स' की यह एक्शन एंटरटेनर पहले इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसे अगले साल अप्रैल, 2026 तक के लिए पोस्‍टपोन कर दिया गया है। यशराज फिल्‍म्‍स ने नई रिलीज डेट के साथ ही देरी के कारण की भी पुष्टि की है। बताया गया है कि फिल्म के VFX का काम अभी बाकी है और इसे बेहतरीन विजुअल एक्‍सपीरियंस देने के लिए अभी और वक्‍त लगेगा।

'अल्फा' के साथ ही 'स्‍पाई यूनिवर्स' में आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ की एंट्री होने वाली है। इस फिल्‍म में अनिल कपूर भी नजर आएंगे, जो हाल ही फ्रेंचाइज की फिल्‍म 'वॉर 2' में भी नजर आए थे। 'अल्‍फा' को पोस्‍टपोन करने का फैसला ऐसे समय आया है, जब फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्‍में 'वॉर 2' और 'टाइगर 3' बॉक्‍स ऑफिस पर उम्‍मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाईं। समझा जा रहा है कि मेकर्स ऐसे में सीरीज की अगली फिल्‍म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

'अल्‍फा' रिलीज डेट: अब 17 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज

यशराज फिल्‍म्‍स के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा है,'अल्फा, हमारे लिए बेहद खास फिल्म है और हम इसे सबसे बेहतरीन सिनेमाई अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं। हमें एहसास हुआ कि VFX में पहले के अनुमान से अधिक समय लगेगा। हम इसमें कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और अल्फा को एक ऐसी थिएट्रिकल एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं, जिसे लोग याद रखें। ल‍िहाजा, अब यह फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी।'


स्‍पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड एक्‍शन फिल्‍म
'अल्फा' में आलिया भट्ट और शर्वरी दोनों ही एक्‍शन अवतार में नजर आएंगी। यह आलिया की वाईआरएफ के साथ पहली फिल्म है। यह 'वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स' की पहली फिल्‍म है, जो पूरी तरह फीमेल लीड एक्‍शन एंटरटेनर होगी।'


दिसंबर में 'धुरंधर', मार्च में 'टॉक्‍स‍िक', अप्रैल में 'अल्‍फा'
अब साल 2025 के आख‍िरी महीने में रणवीर सिंह की 'धुरंधर' सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज बची है। यह फ‍िल्‍म 5 दिसंबर को दस्‍तक देगी। जबकि अगले साल 2026 की मूवी रिलीज कैलेंडर बड़ी दिलचस्‍प होती जा रही है। अगले साल मार्च में ईद पर जहां यश की 'टॉक्‍स‍िक' रिलीज हो रही है, वहीं अप्रैल में 'अल्‍फा' और फिर पहली छमाही के बाद संजय लीला भंसाली 'लव एंड वॉर' रिलीज करने वाले हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें