'द फैमिली मैन 3' का मच अवेटेड ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया और इस बार श्रीकांत तिवारी एकदम चौंकाने के मूड में हैं। मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत तिवारी अब मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन चुके हैं। शक की सुईं उन्हीं पर है। लेकिन आखिर ऐसा हुआ क्या? इस बार नए किरदारों की भी एंट्री हुई है और उन्होंने जबरदस्त तड़का लगाया है, जिसकी झलक ट्रेलर में भी है।
'द फैमिली मैन 3' में इस बार पुराने किरदारों के साथ-साथ कुछ नए किरदार भी होंगे, जो एक्शन का तड़का लगाएंगे। तीसरे सीजन में जयदीप अहलावत भी हैं, जो इस बार श्रीकांत को अपने जाल में फंसाने को पूरी तरह तैयार हैं। साथ में निमरत कौर भी हैं, जो श्रीकांत को नाकों चने चबवाने के लिए तैयार हैं।
क्या है 'द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर में?
'द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्रीकांत आखिरकार अपनी फैमिली को बता देता है कि वह क्या काम करता है। जब वह बताता है कि वो एक स्पाई एजेंट है, तो बच्चों को तगड़ा झटका लगता है। फिर अगले सीन में पता चलता है कि श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकला है। वो अब प्राइम सस्पेक्ट है। देखते ही देखते श्रीकांत इंडिया का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन जाता है, जिसके पीछे पुलिस पड़ जाती है।
यहां देखिए 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर:
नए दुश्मनों और अपनी ही इंटेलिजेंस यूनिट से टक्कर
ट्रेलर में श्रीकांत परिवार के साथ अपने नए दुश्मनों (जयदीप अहलावत और निमरत कौर) और अपनी खुद की ही इंटेलिजेंस यूनिट से भागता नजर आता है। इस बार उसके सामने ऐसी चीजें और परिस्थितियां हैं, जो पहले नहीं थीं। हर चीज उसके कंट्रोल से बाहर है। 'द फैमिली मैन 3' में पिछले दो सीजन की तरह ही मजेदार डायलॉग और हैरतअंगेज चेजिंग सीन होने वाले हैं। इस बार उसे परिवार और खुद के साथ-साथ देश को भी एक बड़े खतरे से बचाना है।
21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर 'द फैमिली मैन 3'
श्रीकांत के पास वक्त काफी कम है और उसे अपनी जिम्मेदारियों और फर्ज को बखूबी निभाना है और साथ ही दुश्मनों से भी लड़ना है। 'द फैमिली मैन 3' OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 21 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें शारिब हाशमी, प्रियामणि, वेदांत सिन्हा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतरी भी होंगी।
'द फैमिली मैन 3' में इस बार पुराने किरदारों के साथ-साथ कुछ नए किरदार भी होंगे, जो एक्शन का तड़का लगाएंगे। तीसरे सीजन में जयदीप अहलावत भी हैं, जो इस बार श्रीकांत को अपने जाल में फंसाने को पूरी तरह तैयार हैं। साथ में निमरत कौर भी हैं, जो श्रीकांत को नाकों चने चबवाने के लिए तैयार हैं।
क्या है 'द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर में?
'द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्रीकांत आखिरकार अपनी फैमिली को बता देता है कि वह क्या काम करता है। जब वह बताता है कि वो एक स्पाई एजेंट है, तो बच्चों को तगड़ा झटका लगता है। फिर अगले सीन में पता चलता है कि श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकला है। वो अब प्राइम सस्पेक्ट है। देखते ही देखते श्रीकांत इंडिया का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन जाता है, जिसके पीछे पुलिस पड़ जाती है।
यहां देखिए 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर:
नए दुश्मनों और अपनी ही इंटेलिजेंस यूनिट से टक्कर
ट्रेलर में श्रीकांत परिवार के साथ अपने नए दुश्मनों (जयदीप अहलावत और निमरत कौर) और अपनी खुद की ही इंटेलिजेंस यूनिट से भागता नजर आता है। इस बार उसके सामने ऐसी चीजें और परिस्थितियां हैं, जो पहले नहीं थीं। हर चीज उसके कंट्रोल से बाहर है। 'द फैमिली मैन 3' में पिछले दो सीजन की तरह ही मजेदार डायलॉग और हैरतअंगेज चेजिंग सीन होने वाले हैं। इस बार उसे परिवार और खुद के साथ-साथ देश को भी एक बड़े खतरे से बचाना है।
21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर 'द फैमिली मैन 3'
श्रीकांत के पास वक्त काफी कम है और उसे अपनी जिम्मेदारियों और फर्ज को बखूबी निभाना है और साथ ही दुश्मनों से भी लड़ना है। 'द फैमिली मैन 3' OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 21 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें शारिब हाशमी, प्रियामणि, वेदांत सिन्हा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतरी भी होंगी।
You may also like

वंदे भारत से बुंदेलखंड की सैर करेंगे देशी-विदेशी पर्यटक, वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी ट्रेन, जानिए डिटेल

अंधेरी रात, चलती बस और बंदूक का साया! जोधपुर में यात्रियों की जान पर आई बात, Video देख कांप जाएंगे आप!

बिहार चुनाव में 59 फिसदी से अधिक गैर मान्यता प्राप्त सियासी दलों ने किया खेला, वित्तीय विवरण को आयोग से छुपाया, जानें पूरी बात

थायरॉइड का वजन बढ़ने से क्या है कनेक्शन? जानिए वजह और उपाय

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर रक्षा मंत्रालय में विशेष समारोह




