Next Story
Newszop

आईएमएफ से कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम हटाए गए, सरकार ने अचानक क्यों लिया फैसला?

Send Push
नई दिल्‍ली: भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक रहे कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को पद से हटा दिया गया है। सरकार ने 30 अप्रैल को एक आदेश जारी कर यह फैसला लिया। सुब्रमण्यम 2018 से 2022 तक देश के सबसे युवा मुख्य आर्थिक सलाहकार थे। उन्होंने नवंबर 2022 में IMF में कार्यकारी निदेशक (भारत) के रूप में काम शुरू किया था। सरकार ने उन्हें कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली ACC ने यह निर्णय लिया। उनके कार्यकाल को बीच में रोकने का कोई कारण नहीं बताया गया है।सरकार की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है, 'नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति (ACC) ने कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम की आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक (भारत) के रूप में नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मंजूरी दे दी है।' इसका मतलब है कि अब वे IMF में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।सुब्रमण्यम का IMF में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यकाल नवंबर 2025 में पूरा होने वाला था। वह तीन साल तक इस पद पर रहने वाले थे। लेकिन, सरकार ने उन्हें पहले ही हटा दिया। यह फैसला क्यों लिया गया, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Loving Newspoint? Download the app now