लखनऊ: किराए पर बाइक लेकर लूट करने वाले गिरोह का एक बदमाश गोमतीनगर इलाके में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपित के पास से तमंचा, चेन के दो टुकड़े, एक खोखा, एक कारतूस, एक मोबाइल, बाइक और रुपये बरामद किए गए।
विश्वासखंड-2 निवासी संदीप कलवार के साथ 2 नवंबर और विशालखंड-2 निवासी राजठाकुर के साथ 31 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। गोमतीनगर पुलिस रक्षा वाहिनी के पास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे।
इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम लखीमपुरखीरी निवासी शिवम गुप्ता है। उसने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थीं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद बाइक किराए पर ली गई थी। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि स्काई लाइन नाम के ऐप से किराए पर बाइक लेकर लूट करते थे।
विश्वासखंड-2 निवासी संदीप कलवार के साथ 2 नवंबर और विशालखंड-2 निवासी राजठाकुर के साथ 31 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। गोमतीनगर पुलिस रक्षा वाहिनी के पास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे।
इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम लखीमपुरखीरी निवासी शिवम गुप्ता है। उसने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थीं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद बाइक किराए पर ली गई थी। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि स्काई लाइन नाम के ऐप से किराए पर बाइक लेकर लूट करते थे।
You may also like

मप्र में रिकॉर्ड तोड़ रही ठंड, बर्फीली हवाओं से ठिठुर रहा पूरा प्रदेश

एसआईआर अभियान में जबरदस्त रफ्तार: पश्चिम बंगाल में पांच दिनों में वितरित हुए 4.17 करोड़ से अधिक एन्यूमरेशन फॉर्म

मुख्यमंत्री समाज सुधारक डॉ. धोंडो केशव कर्वे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

केंद्र-राज्य विवाद के बीच झारखंड के DGP ने लिया वीआरएस... विवादों से भरे कार्यकाल का 6 महीने पहले अंत

चंडीगढ़ में सूट-बूट पहने चोरों ने शादी से चुराए 25 लाख के गहने




