रजनीकांत की 'कुली' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। सुपरस्टार के स्वैग, नागार्जुन के स्टाइलिश अवतार और श्रुति हासन की सादगी के साथ ही यह फिल्म आमिर खान के कैमियो के कारण लगातार चर्चाओं में है। इस बीच फिल्म में एक किरदार ऐसा भी है, जो सबको चौंका रहा है। इस किरदार का नाम है कल्याणी। फिल्म की शुरुआत में यह एक ऐसी लड़की का किरदार है जो साइमन के बेटे अर्जुन (कन्ना रवि) की प्रेमिका के रूप में दिखती है। उसकी सादगी और हिचक भरा अंदाज दिलों में बसने लगता है। लेकिन इंटरवल के बाद कल्याणी का असली चेहरा सामने आता है। उसके खूंखार अंदाज को देखकर हर कोई सिहर जाता है। यह किरदार निभाया है रचिता राम ने। आइए, जानते हैं कि रचिता कौन हैं, कहां से आई हैं और सिनेमा की दुनिया में उनका कद कितना बड़ा है।
रचिता राम कन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्हें 'डिम्पल क्वीन' के नाम से भी जानते हैं। रचिता सैंडलवुड की उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने कन्नड़ टीवी और फिल्में दोनों में छाप छोड़ी है। अपने अब तक के करियर में 30 से अधिक फिल्में कर चुकीं रचिता ने साल 2011 में Benkiyalli Aralida Hoovu से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। जबकि दो साल बाद 2013 में उन्होंने बड़े पर्दे पर 'बुलबुल' से डेब्यू किया।
रचिता राम का असली नाम है बिंदिया
रचिता राम का जन्म 3 अक्टूबर, 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ। उनका असली नाम बिंदिया राम है। उनका परिवार का कला की दुनिया से गहरा नाता है। रचिता के पिता केएस राम, एक दिग्गज भरतनाट्यम नर्तक हैं। खुद रचिता ने भी भरतनाट्यूम की ट्रेनिंग ली है। वह 50 से अधिक मंचों पर अपने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति भी दे चुकी हैं। परिवार में उनकी एक बहन नित्या राम भी हैं, जो टेलीविजन और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं।
रचिता राम की फिल्में, दिवंगत पुनीत राजकुमार संग भी किया काम
कन्नड़ सिनेमा में रचिता को उनकी फिल्में, 'रंगीला', 'रन्ना', 'चक्रव्यूह' और 'सीताराम कल्याण' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने सैंडलवुड के दिग्गज सुपरस्टार एक्टर्स दर्शन, गणेश, किच्चा सुदीप और दिवंगत पुनीत राजकुमार के साथ भी काम किया है।
कॉलीवुड में 'कुली' से रचिता राम का डेब्यू
'कुली' कॉलीवुड में रचिता राम की डेब्यू फिल्म है। फिल्म की रिलीज से पहले यह चर्चा भी हुई थी कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज उन्हें अपनी एक और फिल्म में कास्ट कर रहे हैं। हालांकि, रचिता ने इसपर चुप्पी साध रखी है।
'आई लव यू' में रचिता के को-स्टार उपेंद्र का भी 'कुली' में कैमियो
'कुली' में रचिता राम के साथ ही उनकी सुपरहिट फिल्म 'आई लव यू' के को-स्टार उपेंद्र राव भी हैं। आमिर खान की तरह ही उपेंद्र ने इस फिल्म में कैमियो किया है। कल्याणी का उनका किरदार एक्टर सौबिन शाहिर के अपोजिट है, जो दयाल नाम के खूंखार विलेन बने हैं।
रचिता राम कन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्हें 'डिम्पल क्वीन' के नाम से भी जानते हैं। रचिता सैंडलवुड की उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने कन्नड़ टीवी और फिल्में दोनों में छाप छोड़ी है। अपने अब तक के करियर में 30 से अधिक फिल्में कर चुकीं रचिता ने साल 2011 में Benkiyalli Aralida Hoovu से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। जबकि दो साल बाद 2013 में उन्होंने बड़े पर्दे पर 'बुलबुल' से डेब्यू किया।
रचिता राम का असली नाम है बिंदिया
रचिता राम का जन्म 3 अक्टूबर, 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ। उनका असली नाम बिंदिया राम है। उनका परिवार का कला की दुनिया से गहरा नाता है। रचिता के पिता केएस राम, एक दिग्गज भरतनाट्यम नर्तक हैं। खुद रचिता ने भी भरतनाट्यूम की ट्रेनिंग ली है। वह 50 से अधिक मंचों पर अपने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति भी दे चुकी हैं। परिवार में उनकी एक बहन नित्या राम भी हैं, जो टेलीविजन और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं।

रचिता राम की फिल्में, दिवंगत पुनीत राजकुमार संग भी किया काम
कन्नड़ सिनेमा में रचिता को उनकी फिल्में, 'रंगीला', 'रन्ना', 'चक्रव्यूह' और 'सीताराम कल्याण' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने सैंडलवुड के दिग्गज सुपरस्टार एक्टर्स दर्शन, गणेश, किच्चा सुदीप और दिवंगत पुनीत राजकुमार के साथ भी काम किया है।
कॉलीवुड में 'कुली' से रचिता राम का डेब्यू
'कुली' कॉलीवुड में रचिता राम की डेब्यू फिल्म है। फिल्म की रिलीज से पहले यह चर्चा भी हुई थी कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज उन्हें अपनी एक और फिल्म में कास्ट कर रहे हैं। हालांकि, रचिता ने इसपर चुप्पी साध रखी है।
'आई लव यू' में रचिता के को-स्टार उपेंद्र का भी 'कुली' में कैमियो
'कुली' में रचिता राम के साथ ही उनकी सुपरहिट फिल्म 'आई लव यू' के को-स्टार उपेंद्र राव भी हैं। आमिर खान की तरह ही उपेंद्र ने इस फिल्म में कैमियो किया है। कल्याणी का उनका किरदार एक्टर सौबिन शाहिर के अपोजिट है, जो दयाल नाम के खूंखार विलेन बने हैं।
You may also like
यूपी : सरकारी स्कूल की जमीन पर प्रधान ने बनाया था घर, बुलडोजर से ध्वस्त
राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री को एकता और समरसता का संदेश देना चाहिए : आनंद दुबे
लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देना प्रदेश प्रशासन की प्राथमिकता : कविंदर गुप्ता
शक्ति सिंह यादव का तंज, वोट लूटने वाली गैंग बन गई भाजपा
पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, एक्टर दिव्येंदु शर्मा से लेकर नेताओं तक ने दी लोगों को शुभकामनाएं