देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसमस्याओं को लेकर कई फरियादियों से बातचीत की। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर अपनी समस्या बताने वाले फरियादियों से बातचीत करते हुए अधिकारियों को उन पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस दौरान धामी के पास सेना के एक मेजर ने अपनी शिकायत भेजी जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।
मेजर नरेश कुमार सकलानी ने अपनी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लघु सिंचाई नहर बनवा लिया है। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के डीएम को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। एक अन्य शिकायतकर्ता कैनाल रोड निवासी धीरेंद्र शुक्ला ने बिल्डर के खिलाफ परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री ने एमडीडीए को इस प्रकरण में जांच करने को कहा है।
कई और शिकायतों पर भी हुआ एक्शनविकासनगर दिनकर विहार निवासी विशन दत्त शर्मा की सड़क संबंधित शिकायत पर भी मुख्यमंत्री ने सचिव लोक निर्माण विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी तरह डोईवाला तहसील के शेरगढ़ निवासी कर्मचंद ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनके खेत के लिए आने वाली सिंचाई नहर, टूट गई है, जिस कारण सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ने उनसे पूरी समस्या सुनने के बाद, प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग को मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मेजर नरेश कुमार सकलानी ने अपनी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लघु सिंचाई नहर बनवा लिया है। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के डीएम को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। एक अन्य शिकायतकर्ता कैनाल रोड निवासी धीरेंद्र शुक्ला ने बिल्डर के खिलाफ परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री ने एमडीडीए को इस प्रकरण में जांच करने को कहा है।
कई और शिकायतों पर भी हुआ एक्शनविकासनगर दिनकर विहार निवासी विशन दत्त शर्मा की सड़क संबंधित शिकायत पर भी मुख्यमंत्री ने सचिव लोक निर्माण विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी तरह डोईवाला तहसील के शेरगढ़ निवासी कर्मचंद ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनके खेत के लिए आने वाली सिंचाई नहर, टूट गई है, जिस कारण सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ने उनसे पूरी समस्या सुनने के बाद, प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग को मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
You may also like
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की संपत्ति के बावजूद सादगी का प्रतीक
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक शनिवार होगी शास्त्रीय गायन,वादन व नृत्य की प्रस्तुतियॉ
अनूपपुर: सावन का पहला दिन:बोल बम के साथ मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव का हुआ जलाभिषेक
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में उठा सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग का मुद्दा, एसडीएम को बुलाने पर नोकझोंक
मुरैनाः रेलवे ने अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को तोडक़र अतिक्रमण हटाया