हालांकि, यहां हमारा ध्यान महविश के खूबसूरत लुक पर अटक गया। जहां वह बैकलेस गाउन में बेहद सिजलिंग लगीं, तो उनकी अदाएं भी किसी हीरोइन से कम नहीं लगीं। विदेश में खाली सड़के के बीच में खड़े होकर कराया गया उनका फोटोशूट सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @rj.mahvash)
लाइमलाइट में महविश वा ऑल वाइट लुक
वैसे तो महविश की तस्वीरें हमेशा ही लाइमलाइट बटोर लेती हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज कुछ हटके है। जहां वह बैकलेस वाइट गाउन में बेहद ग्लैमरस लगीं, तो साथ में उनका कैप्शन भी कैची है। उन्होंने लिखा, "कई मीडिया हाउस ने क्लेम किया कि 31 जून को मेरी शादी है। ये उसके फोटो हैं। बस दूल्हा भाग गया। कोई करेगा मुझसे शादी?" जिसके बाद से ही उनके पोस्ट पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। जहां तारीख शायद वह 31 जुलाई को जगह गलती से जून लिख बैठीं।
सड़क के बीचों- बीच खड़े होकर दिखाईं अदाएं
महविश ने उनके रिलेशनशिप को लेकर हो रही तरह- तरह की बातों पर मजाकिया अंदाज में फोटोज के जरिए जवाब दिया। जहां वाइट आउटफिट में उनका स्टाइल बड़ा- ही लाजवाब लगा। जिसे उन्होंने स्टाइल भी खूबसूरत ढंग से किया। जहां साटन के फ्लोइ गाउन को पहन हसीना सड़क के बीचों- बीच खड़े होकर दिलकश अदाएं दिखा गईं।
बैकलेस गाउन को इस तरह किया डिजाइन

महविश के गाउन को डीप वी नेकलाइन के साथ हॉल्टर नेक दिया। जिसकी स्ट्रैपी स्लीव्स को नेक से टाई करके बैक साइड पर ले जाया गया और उनसे ही बैकलेस लुक क्रिएट किया। जहां वेस्ट के पास दिए वी शेप कट के नीचे से स्कर्ट पोर्शन शुरू हुआ। भले ही इस ड्रेस पर कोई वर्क या कढ़ाई नहीं है, लेकिन अटायर को दिया लूज फिटेड पैटर्न इसकी ब्यूटी को एन्हांस कर रहा है। जिसे महविश बड़े- ही खूबसूरती से कैरी करती नजर आईं।
ड्रेस के साथ पहने शूज
अब महविश का गाउन में सिजलिंग रूप तो देखने को मिला, लेकिन स्टाइलिंग के मामले में वह कहीं न कहीं मात खा गईं। जिसका जिक्र तो उन्होंने भी कर दिया। जहां वह बोली कि उन्होंने स्टाइल से ज्यादा कंफर्ट को तवज्जो दी है। दरअसल, उन्होंने ड्रेस के साथ सपोर्ट शूज वियर किए, जो ऑड लगे।
इसी को लेकर महविश ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, प्रिंसेस बन सकती थीं, लेकिन मैंने अपना कंफर्ट चूज किया। ऑफिशियली उस उम्र में आ गई हूं, जहां सुंदरता के लिए हील्स में टांगे तोड़ना अब नहीं हो रहा। थोड़ा बुरा फैशन सेंस ही ठीक।
जूलरी को रखा न के बराबर
महविश के लुक की क्लासी वाइब को मेंटेन रखने के लिए जूलरी को न के बराबर ही रखा, लेकिन फोटोशूट के दौरान इस बदला गया। जहां वह एक तरफ डायमंड स्टड पहने नजर आ रही हैं, तो दूसरी फोटो में छोटे-से हूप्स वियर किए। जिसके साथ हाथ में फोन के तार जैसा ब्रेसलेट और सिर पर लगा पर्ल वाला टियारा हैंडबेड कमाल का लगा। जिसने महविश के लुक को वेडिंग गाउन जैसा बना दिया।
हेयर और मेकअप लगा ऑन पॉइंट
आखिर में महविश के स्टनिंग लुक को न्यूड लिप्स, मैचिंग ब्लश और आईशैडो के साथ कंप्लीट टच दिया। जहां मिडिल पार्टीशन के साथ वैवी कर्ल वाले बालों का हवा में उड़ना उनके लुक को और भी खूबसूरत बना गया। तभी तो महविश के स्टाइलिश अंदाज की तारीफ लोगों ने खूब की।
देखिए क्या कहना है लोगों का
महविश का वेस्टर्न लुक सामने आने के बाद से लोग भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने उन्हें ब्यूटीफुल कहा, तो कोई संसद से उन्हें नेशनल क्रश घोषित करने की ही मांग करने लगा। एक ने लिखा, "ये गेम ऑफ थ्रोन्स की क्वीन जैसे क्यों लग रही हैं", तो दूसरा बोला, "मेरे सपनों की रानी मिल गई।" इसी तरह एक अन्य ने युजवेंद्र का जिक्र करते हुए कमेंट किया, "चहल भाई आज फोटो देखकर पागल हो जाएंगे। "
You may also like
आशिक संग कमरे में थी 4 बच्चों की मां, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, घर से मिलीं शक्तिवर्धक दवाएंˏ
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा युद्धाभ्यास शुरू, सीमा पर सुखोई और राफेल की गर्जना से गूंजा आसमान
चीन ने ग्रामीण सड़कों की नियमावली जारी की
जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े की वजहें ये बता रहा है भारत का मीडिया
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा, बस इन नियमों का पालन ज़रूरी हैˏ