पटना: बिहार में बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई जिलों में बारिश के चलते जलजमाव भी होने लगा है। रविवार को भी राजधानी पटना सहित 10 जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं आज सोमवार के लिए मौसम विभाग ने 22 जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। जबकि मौसम विभाग ने राज्य के 6 जिलों के लिए भारी बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे में हो सकती है तेज बारिश
पटना स्थित डॉप्लर वेदर रडार सेंटर के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी जिलों के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन घंटों के भीतर मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, बिजली चमकने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिहार के 22 जिलों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी और उत्तर इलाके के 22 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ वज्रपात/मेघ गर्जन के साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है।
इन जिलों में आज बारिश की संभावना नहींआज वहीं पटना के लिए राहत की खबर है। आज बारिश होने की संभावना नहीं है। मौमस विभाग के मुताबिक, पश्चिम और दक्षिण बिहार के जिलों पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, पटना और शेखपुरा में फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा। यहां आज बारिश होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने की लोगों से ये अपील
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घर के अंदर सुरक्षित रहने, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहने, खेतों में काम कर रहे किसानों को सावधान रहने और मौसम से जुड़े ताज़ा अपडेट पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है।
बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे में हो सकती है तेज बारिश
पटना स्थित डॉप्लर वेदर रडार सेंटर के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी जिलों के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन घंटों के भीतर मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, बिजली चमकने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिहार के 22 जिलों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी और उत्तर इलाके के 22 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ वज्रपात/मेघ गर्जन के साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है।

इन जिलों में आज बारिश की संभावना नहींआज वहीं पटना के लिए राहत की खबर है। आज बारिश होने की संभावना नहीं है। मौमस विभाग के मुताबिक, पश्चिम और दक्षिण बिहार के जिलों पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, पटना और शेखपुरा में फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा। यहां आज बारिश होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने की लोगों से ये अपील
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घर के अंदर सुरक्षित रहने, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहने, खेतों में काम कर रहे किसानों को सावधान रहने और मौसम से जुड़े ताज़ा अपडेट पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है।
You may also like
सफर से कितने समय पहले कर सकते हैंˈ ट्रेन की टिकट बुक? नियम जान लें वरना होगी बड़ी परेशानी
SIR विवाद पर संसद से सड़कों तक संग्राम, 25 दलों के 300 MPs का पैदल प्रदर्शन, नहीं मिली दिल्ली पुलिस से मंजूरी
Nainital: नाबालिग लड़की की नशे की लत ने 19 लोगों को बना दिया HIV पॉजिटिव, उनकी पत्नियों को भी....
सलमान खान शुरू करना चाहते हैं 'लुका-छिपी' और 'चोर-पुलिस' जैसी लीग
भाजपा नेता दिलीप घोष ने पाक सेना प्रमुख को 'गुंडा' करार दिया