अगली ख़बर
Newszop

यूट्यूबर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, कंपनी ने किए 4 बड़े ऐलान, वीडियो बनाते हैं तो अभी जान लें

Send Push
यूट्यूब अब खुद को अपग्रेड करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यूट्यूब आने वाले कुछ समय में ऐसे बदलाव करने वाला है, जो आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। अब कंपनी का यही टारगेट है कि लोग यूट्यूब टीवी ज्यादा देर तक देखें। ये ना सिर्फ दर्शकों को स्मूथ एक्सपीरियंस देंगे, बल्कि यूट्यूबर्स की कमाई में भी वृद्धि करेंगे। कई बार यूट्यूबर अच्छी क्वालिटी के वीडियो नहीं बना पाते हैं, ताजा अपडेट AI की मदद से ऐसे वीडियोज की क्वालिटी को बेहतर करने का काम करेंगे। इसके अलावा, थंबनेल भी अब साइज में बड़े हो सकते हैं, इनकी साइज 50 MB तक जा सकती है। कुल मिलाकर चार मुख्य बदलाव किए हैं, चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।



थंबनेल की फाइल साइज बढ़ीयूट्यूबर पर थंबनेल की फाइल साइज 2 MB से बढ़कर 50 MB हो गई है। इससे 4K थंबनेल आ सकेंगे। कुछ क्रिएटर को बड़े वीडियो अपलोड करने की टेस्टिंग मिल रही है। इससे हाई क्वालिटी वीडियो टीवी पर बेहतर दिखेंगे। ये बदलाव दर्शकों को आकर्षित करेंगे। यह जानकारी यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है।





वीडियो में QR कोड दिखेंगेअब वीडियो में क्यूआर कोड दिखेंगे। क्रिएटर अपने प्रोडक्ट को वीडियो से जोड़ सकते हैं। दर्शक फोन से कोड स्कैन करके सीधे प्रोडक्ट पेज पर जाएंगे। इससे खरीदारी आसानं हो जाएगी। पिछले साल शॉपिंग से जुड़े कंटेंट को 35 अरब घंटे देखा गया। इससे क्रिएटर भी अच्छा पैसा कमा सकेंगे।



खराब क्वालिटी के वीडियो AI सुधार देगायूट्यूब AI का इस्तेमाल करके कम क्वालिटी वाले वीडियो को फुल एचडी में बदल रहा है। भविष्य में 4K तक सपोर्ट आएगा। हालांकि, इसमें क्रिएटर का कंट्रोल बना रहेगा, असल फाइल सेफ रहेगी। दर्शक चाहें तो पुरानी क्वालिटी में देख सकते हैं।



इमर्सिव प्रीव्यू का फीचर आएगावीडियो देखते समय इमर्सिव प्रीव्यू आएगा। इससे वीडियो बदलना आसान हो जाएगा। सर्च में सुधार हुआ है। अगर क्रिएटर के चैनल पेज से सर्च करेंगे, तो उसी चैनल के वीडियो ऊपर दिखेंगे। पूरे यूट्यूब के नहीं। इससे सही कंटेंट जल्दी मिलेगा।



दर्शकों और क्रिएटर्स का फायदाये सारे बदलाव इसलिए किए जा रहे हैं ताकि यूट्यूब को टीवी का बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा सके। शॉपिंग, क्वालिटी और सर्च में सुधार से दर्शक भी आसानी से सही कंटेंट तक जा सकेंगे। क्रिएटर की कमाई का बढ़ना भी तय है। कंपनी को उम्मीद है कि इन बदलावों से लोग घर में यूट्यूब को पहली पसंद बनाएंगे। ये अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेंगे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें