Next Story
Newszop

'मेरे बारे में जानना है तो हायर करो', नौकरी पाने के लिए शख्स ने भेजा ऐसा Resume, जिसने HR को भी हिला दिया!

Send Push
नौकरी पाने के लिए आजकल लोग क्या-क्या पेंतरे अपनाते हैं। कोई अपने CV में बढ़ा-चढ़ाकर अपनी तारीफ करता है, तो कोई फर्जी एक्सपीरियंस लिख देता है। लेकिन अब कंपनियां भी इन झूठे दावों के चंगुल में आसानी से नहीं फंसतीं। कंपनियों को ऐसे कैंडिडेट्स की तलाश होती है, जिनकी पर्सनैलिटी क्रिएटिव और यूनिक हो, जो उन्हें कुछ हटकर ऑफर कर सकें।



कुछ ऐसा ही क्रिएटिविटी का नमूना एक शख्स ने भी अपनी CV में दिखाया, जिसे देखकर न सिर्फ कंपनी वाले, बल्कि आप भी हैरान रह जाएंगे। Reddit पर वायरल हो रही एक पोस्ट में ऐसा रिज्यूमे देखने को मिला, जिसने सभी को हंसाकर रख दिया। नौकरी पाने के लिए एक शख्स ने अपना आधा-अधूरा प्रिंट हुआ रिज्यूमे कंपनी को भेज दिया और बहुत स्मार्टली उसमें लिखा, 'मेरी पूरी क्षमता अनलॉक करने के लिए मुझे नौकरी पर रखें।'





कंपनी को भेजा आधा CVइस रिज्यूमे ने इंटरनेट पर सभी का ध्यान खींच लिया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस रिज्यूमे में शख्स के चेहरे का सिर्फ आधा हिस्सा और एक करियर ऑब्जेक्टिव का पैराग्राफ दिखाई दे रहा था। पेज का बाकी हिस्सा खाली था और बीच में एक बोल्ड मैसेज लिखा था, 'मुझे पूरी तरह जानने के लिए हायर करें।'



image



देखें वायरल रिज्यूमेअपने अनुभव और स्किल्स लिस्ट करने के बजाय उसने अपने CV को दिलचस्प टैगलाइन पर खत्म किया, जिससे लोगों को जोरदार हंसी आ गई। Reddit पर इस पोस्ट को अब तक 5.5 हजार से ज्यादा अपवोट्स मिल चुके हैं।



Resume printed halfway and said: 'Hire me to unlock full potential.' 😂

by u/eloanmask in recruitinghell





लोगों ने ली बंदे की मौजपोस्ट पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, 'कंपनी भी ऑफर लेटर ऐसे ही भेज देगी भाई।' एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'लगता है भाई ने पैसे नहीं दिए, इसलिए प्रिंटर वाले ने इतना ही छापकर दिया।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'अगर मैं रिक्रूटर होता, तो मैं तुम्हें इंटरव्यू के लिए जरूर बुलाता।'

Loving Newspoint? Download the app now