Next Story
Newszop

क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम

Send Push
जयपुर: प्यार अंधा होता है। इस कहावत पर नासमझ लोग आँख मींच कर भरोसा करते हैं जबकि ऐसा नहीं है। प्यार किसी से भी हो सकता है लेकिन होता दिल और दिमाग से ही है। प्यार का नाम लेकर कोई आत्महत्या जैसा कदम उठाए तो यह प्यार नहीं बल्कि मूर्खता है। जयपुर में ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें एक युवक युवती ने हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। घटना तीन दिन पहले की है लेकिन दोनों की शिनाख्त अब हुई है। करौली के टोडाभीम निवासी मनीष कुमार महावर और जयपुर के झालाना डूंगरी (मालवीय नगर) निवासी युवती ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी थी।



घर से बिना बताए निकले दोनोंयुवक की उम्र महज 18 वर्ष है जबकि युवती की उम्र 20 वर्ष है। दोनों बिना बताए घर से निकले थे। अशोक नगर एसीबी बालाराम जाट ने बताया कि 4 जुलाई की रात को साढ़े 11 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन के पास दोनों मिले। इसके बाद दोनों पैदल ही पटरियों की तरफ चल दिए। बाइस गोदाम पुलिया के पास आकर दोनों कुछ देर रुके। इसी दौरान दिल्ली की ओर से ट्रेन आई तो ट्रेन को आते देख दोनों ने हाथ पकड़ कर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।



दोनों के शव परिजनों को सौंपे



एसीपी बालाराम का कहना है कि सोमवार को दोनों मृतकों की पहचान हुई। जिसके बाद परिजनों को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर बुलाया गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए। मृतक युवक मनीष महावर जयपुर में कोचिंग करता है। तीन दिन पहले वह बुआ के घर जाने की कहकर घर से निकला था। बुआ के घर जाने के बाद 4 जुलाई को बिना कुछ बताए घर से निकल गया। उधर झालाना डूंगरी निवासी युवती भी 4 जुलाई को घर से बिना बताए निकल गई। देर रात दोनों एक दूसरे से मिले और सुसाइड कर लिया। युवती के परिजनों ने मालवीय नगर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को मृतक युवती का शव दिया जिसके बाद उसकी शिनाख्त हुई।
Loving Newspoint? Download the app now