Next Story
Newszop

अमेरिका में स्टूडेंट्स-वर्कर्स को अब नहीं मिलेगी वीजा से जुड़ी ये छूट, लागू होगा नया नियम

Send Push
US Visa Interview: अमेरिका में नौकरी-पढ़ाई के लिए जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। अमेरिका में ज्यादातर भारतीय H-1B वीजा के जरिए जॉब करने जाते हैं, जबकि हायर एजुकेशन के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों को F-1 वीजा मिलता है। इन दोनों ही वीजा को लेकर मिले वीजा इंटरव्यू छूट को खत्म किया जा रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय वीजा इंटरव्यू से आवेदकों को मिलने वाली छूट को लेकर अपने नियम को बदलने वाला है। नए नियम 2 सितंबर, 2025 से लागू हो जाएंगे।

Video



दरअसल, अमेरिका में जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है। वीजा के लिए अप्लाई करने के बाद वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट लेना पड़ता है। जिस दिन अप्वाइंटमेंट है, उस दिन अमेरिकी दूतावास जाकर इंटरव्यू देना होता है। यहां पर वीजा अधिकारी कई तरह के सवाल पूछते हैं, जैसे आप अमेरिका क्यों जाना चाहते हैं आदि। इस इंटरव्यू के आधार पर तय होता है कि किसी को वीजा मिलेगा या नहीं। अमेरिकी वीजा पाने के लिए इंटरव्यू को सबसे अहम पड़ाव माना जाता है, जहां तीखे सवालों से भी सामना होता है।



पुराने नियम और नए नियम में क्या अंतर है?

वहीं, अभी तक कई लोगों को वीजा इंटरव्यू से छूट मिलता था, अगर उन्होंने पहले कभी वीजा हासिल किया है। इसके अलावा जिन लोगों का वीजा पिछले 12 महीने में एक्सपायर हुआ है, तो वे 'इंटरव्यू वेवर प्रोग्राम' के तहत इंटरव्यू से छूट पाते हैं, यानी उन्हें दोबारा वीजा लेने के लिए इंटरव्यू नहीं देना होता था। हालांकि, 2 सितंबर से नियम बदल जाएंगे और अब सभी को दोबारा वीजा लेने के लिए भी इंटरव्यू देना पड़ेगा। इसके दायरे में B-1/B-2 वीजा भी आ रहा हैं, जिसे टूरिस्ट वीजा के तौर पर जाना जाता है।





सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि H-1B वीजा और F-1 वीजा होल्डर्स को भी अब वीजा इंटरव्यू का हिस्सा बनना पड़ेगा। H-1B वीजा तीन साल के लिए मिलता है, जिसे आगे तीन साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है। इस दौरान उन्हें इंटरव्यू पास करना पड़ेगा, जिसके बाद ही उन्हें वीजा मिलेगा। इसी तरह से F-1 वीजा होल्डर्स भी जब अमेरिका में आगे की पढ़ाई के लिए वीजा मांगेंगे तो उन्हें भी इंटरव्यू देने की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में अमेरिकी सरकार के इस नए फैसले की वजह से भारतीयों की परेशानी बढ़ेगी।

Loving Newspoint? Download the app now