एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का जून, 2025 में निधन हो गया था। उनके अचानक इस दुनिया से चला जाना, हर किसी के लिए शॉकिंग था। अब उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने उन दावों पर रिएक्ट किया है, जिसमें कहा गया था कि पत्नी की मौत खाली पेट एंटी-एजिंग दवाइएं लेने के कारण हुई थी। उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिस पर पहला पॉडकास्ट किया।
पराग त्यागी ने सभी खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सबको 'अधूरी जानकारी' है। उन्होंने बताया कि शेफाली जरीवाला ने कभी एंटी-एजिंग दवाइयों का सेवन हानिकारक तरीके से नहीं किया। 'शेफाली रोज-रोज मल्टीविटामिन नहीं लेना चाहती थी क्योंकि वह उन्हें भूल जाती थी, इसलिए वह महीने में एक बार आईवी ड्रिप के जरिए उन्हें लेती थी। इमें मल्टीविटामिन, विटामिन सी, कोलेजन और ग्लूटाथियोन, जो सबसे अच्छे एक्सीडेंट्स में से एक है, शामिल था।'
शेफाली जरीवावाला ने नहीं लिया एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट
शेफाली जरीवाला की मौत वाले दिन व्रत रखने वाले दावों पर भी पराग ने कहा, 'उस दिन उसने व्रत तो किया था लेकिन पूजा करने के बाद उसने खाना खाया था। और फिर सो गई थी। बाद में उठी तो फिर खाया। ऐसा नहीं था कि उसने कुछ खाया ही नहीं था।' एक्टर ने जोर देकर कहा कि वह कम उम्र की इसलिए लगती थी क्योंकि वह डिसिप्लीन से सब करती थी और सेल्फ केयर करती थी। न की वह कोई एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेती थी।
शेफाली जरीवाला ने मौत के दिन खाना खाया था
पराग ने बताया, 'शेफाली ने अपनी डाइट पर कंट्रोल किया था। लेकिन खुद को कभी किसी चीज से अलग-थलग नहीं किया था। वह आईस क्रीम खाना पसंद करती थी और संडे को चाइनीज खाती थी। फिर हम साथ में वर्कआउट करते थे। वह एक बैलेंस्ड लाइफ जी रही थी।' उन्होंने मीडिया और लोगों से गलत जानकारी न फैलाने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि व्रत वाली कहानी कहां से आई। लोगो नें सब उठाया और फैला दिया। मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि पहले सच का पता लगाएं और फिर बात करें।'
पराग त्यागी ने सभी खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सबको 'अधूरी जानकारी' है। उन्होंने बताया कि शेफाली जरीवाला ने कभी एंटी-एजिंग दवाइयों का सेवन हानिकारक तरीके से नहीं किया। 'शेफाली रोज-रोज मल्टीविटामिन नहीं लेना चाहती थी क्योंकि वह उन्हें भूल जाती थी, इसलिए वह महीने में एक बार आईवी ड्रिप के जरिए उन्हें लेती थी। इमें मल्टीविटामिन, विटामिन सी, कोलेजन और ग्लूटाथियोन, जो सबसे अच्छे एक्सीडेंट्स में से एक है, शामिल था।'
शेफाली जरीवावाला ने नहीं लिया एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट
शेफाली जरीवाला की मौत वाले दिन व्रत रखने वाले दावों पर भी पराग ने कहा, 'उस दिन उसने व्रत तो किया था लेकिन पूजा करने के बाद उसने खाना खाया था। और फिर सो गई थी। बाद में उठी तो फिर खाया। ऐसा नहीं था कि उसने कुछ खाया ही नहीं था।' एक्टर ने जोर देकर कहा कि वह कम उम्र की इसलिए लगती थी क्योंकि वह डिसिप्लीन से सब करती थी और सेल्फ केयर करती थी। न की वह कोई एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेती थी।
शेफाली जरीवाला ने मौत के दिन खाना खाया था
पराग ने बताया, 'शेफाली ने अपनी डाइट पर कंट्रोल किया था। लेकिन खुद को कभी किसी चीज से अलग-थलग नहीं किया था। वह आईस क्रीम खाना पसंद करती थी और संडे को चाइनीज खाती थी। फिर हम साथ में वर्कआउट करते थे। वह एक बैलेंस्ड लाइफ जी रही थी।' उन्होंने मीडिया और लोगों से गलत जानकारी न फैलाने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि व्रत वाली कहानी कहां से आई। लोगो नें सब उठाया और फैला दिया। मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि पहले सच का पता लगाएं और फिर बात करें।'
You may also like
Job News: इस भर्ती में चयन होने पर हर महीने मिलेगा 93,960 रुपए प्रतिमाह वेतन, कर दें आवेदन
भीलवाड़ा में सीएम दौरे से पहले हंगामा, प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट से हटाने के लिए पुलिस ने बरसी लाठियां
परिणीति चोपड़ा ने साझा किया बेबी बंप का वीडियो, यूट्यूब चैनल की वापसी की घोषणा
किन लोगों को रोज 1 इलाइची` जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे
Delhi Police Jobs 2025: दिल्ली पुलिस में निकली 7,565 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन