यशराज फिल्म्स ने नवरात्रि के खास मौके पर 'मर्दानी 3' का नया पोस्टर जारी किया है। ये पोस्टर अच्छाई और बुराई के बीच होने वाले महायुद्ध की तैयारी की एक झलक पेश करता है। रानी मुखर्जी एक बार फिर से दर्शकों के पसंदीदा किरदार में दिखने वाली हैं जिसमें वो एक जांबाज पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी कर रही हैं।
पोस्टर के साथ 'ऐगिरी नंदिनी' का शक्तिशाली मंत्रोच्चारण सुनाई दे रहा है। ये झलक कहीं न कहीं मां दुर्गा की उस शक्ति को समर्पित नजर आ रही है जब उन्होंने महिषासुर का वध किया था।
कलाई पर घड़ी, रक्षा सूत्र और मंगलसूत्र'मर्दानी 3' के इस पोस्टर पर रानी मुखर्जी का केवल हाथ दिख रहा, जिसमें कलाई पर घड़ी, रक्षा सूत्र और मंगलसूत्र है और हथेली में रिवॉल्वर है। इस पोस्टर पर लोगों के रिएक्शंस भी खूब आ रहे हैं। एक ने कहा, 'पहली एक्ट्रेस हैं रानी मुखर्जी जिनकी मर्दानी फिल्म सीरीज बिना किसी हीरो के चली है। एक ने कहा, 'काउंट शुरू कर दिया है और अब मर्दानी 3 का बेसब्री से इंतजार है।' एक ने कहा- एक और पावर पैक आ रही है।
भारत की सक्सेसफुल वुमन सेंट्रिक फिल्म फ्रेंचाइजी ये तस्वीर बताती है कि शिवानी में भी मां दुर्गा की तरह शक्ति है जो एक भयावह केस सुलझाने और न्याय दिलाने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए आगे बढ़ती है। बता दें कि 'मर्दानी' सीरीज, जो भारत की सक्सेसफुल वुमन सेंट्रिक फिल्म फ्रेंचाइजी है, जो अपनी कहानी से दर्शकों का दिल जीतती रही है।
तीसरा चैप्टर और भी ज्यादा डार्क होने का वादा करता हैये फिल्म समाज को आईना दिखाने वाले कड़े संदेश देती है, जो सबको यह स्वीकारने पर मजबूर करती है कि हमारे देश में हर दिन कितने घिनौने अपराध होते हैं। 2014 में 'मर्दानी' और 2019 में आई 'मर्दानी 2' की सफलता के बाद, तीसरा चैप्टर और भी ज्यादा डार्क होने का वादा करता है, ताकि दर्शकों को थिएटर में एक रोमांचक और सीट से बंधे रखने वाला अनुभव मिले।
27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों मेंइस महिला-पुलिस फ्रेंचाइजी की तीसरी सीरीज का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टर के साथ 'ऐगिरी नंदिनी' का शक्तिशाली मंत्रोच्चारण सुनाई दे रहा है। ये झलक कहीं न कहीं मां दुर्गा की उस शक्ति को समर्पित नजर आ रही है जब उन्होंने महिषासुर का वध किया था।
कलाई पर घड़ी, रक्षा सूत्र और मंगलसूत्र'मर्दानी 3' के इस पोस्टर पर रानी मुखर्जी का केवल हाथ दिख रहा, जिसमें कलाई पर घड़ी, रक्षा सूत्र और मंगलसूत्र है और हथेली में रिवॉल्वर है। इस पोस्टर पर लोगों के रिएक्शंस भी खूब आ रहे हैं। एक ने कहा, 'पहली एक्ट्रेस हैं रानी मुखर्जी जिनकी मर्दानी फिल्म सीरीज बिना किसी हीरो के चली है। एक ने कहा, 'काउंट शुरू कर दिया है और अब मर्दानी 3 का बेसब्री से इंतजार है।' एक ने कहा- एक और पावर पैक आ रही है।
भारत की सक्सेसफुल वुमन सेंट्रिक फिल्म फ्रेंचाइजी ये तस्वीर बताती है कि शिवानी में भी मां दुर्गा की तरह शक्ति है जो एक भयावह केस सुलझाने और न्याय दिलाने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए आगे बढ़ती है। बता दें कि 'मर्दानी' सीरीज, जो भारत की सक्सेसफुल वुमन सेंट्रिक फिल्म फ्रेंचाइजी है, जो अपनी कहानी से दर्शकों का दिल जीतती रही है।
तीसरा चैप्टर और भी ज्यादा डार्क होने का वादा करता हैये फिल्म समाज को आईना दिखाने वाले कड़े संदेश देती है, जो सबको यह स्वीकारने पर मजबूर करती है कि हमारे देश में हर दिन कितने घिनौने अपराध होते हैं। 2014 में 'मर्दानी' और 2019 में आई 'मर्दानी 2' की सफलता के बाद, तीसरा चैप्टर और भी ज्यादा डार्क होने का वादा करता है, ताकि दर्शकों को थिएटर में एक रोमांचक और सीट से बंधे रखने वाला अनुभव मिले।
27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों मेंइस महिला-पुलिस फ्रेंचाइजी की तीसरी सीरीज का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
You may also like
क्या 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में आएगी फिर से उछाल? जानें अब तक का हाल!
खरगोन में पिता ने बेटी के दोस्तों और बॉयफ्रेंड के साथ की मारपीट
ज़ुबीन गर्ग के निधन के बाद दूसरा पोस्टमार्टम: क्या है इसकी वजह?
कोलकाता से जयपुर तक 1600 KM की यात्रा: नवरात्र पर 25,000 किलो मिट्टी से तैयार होंगी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं
शादी के बाद बीवी को निकल` आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोला तो उड़ गए होश