Next Story
Newszop

भारत के इस शहर में एक ही जगह पर लें हिल स्टेशन और बीच का मजा, नोट कर लें जगहों के नाम

Send Push
क्या आपको लगता है कि गुजरात सिर्फ गिर के शेरों और गरबा नाइट्स के लिए है? अगर आप ऐसा सोचते हैं, तो शायद आप यहां के ऑफबीट प्लेस से वाकिफ नहीं है, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। अगर आप घूमने- फिरने का शौक रखते हैं और ऑफबीट प्लेस पर जाना पसंद है, तो यहां हम आपको गुजरात की कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप सोचेंगे कि पहले यहां हम क्यों नहीं आए घूमने के लिए एक बेहतरीन जगहें हैं, ऐसे में अगर आप गुजरात आ रहे हैं, तो यहां जरूर चक्कर लगाएं। आइए जानते हैं इन सभी के नाम। (all photos- wikimedia commons)
रानी की वाव, गुजरात image

रानी की वाव भारत के गुजरात राज्य के पाटन में स्थित प्रसिद्ध बावड़ी (सीढ़ीदार कुआं) है। जिसे देखने के लिए टूरिस्ट्स आते है। बता दें, रानी की वाव एक उल्टा मंदिर है, जो जमीन में सात मंजिल नीचे तक जाता है और 64 मीटर से अधिक लंबा है। कुएं के निचले स्तर पर एक गर्भगृह है जिसमें मूल रूप से एक शिवलिंग था, जो इस क्षेत्र को धार्मिक मान्यता देता है।

बता दें, इसे रानी उदयमती ने अपने पति, सोलंकी वंश के राजा भीम प्रथम की प्रेमपूर्ण स्मृति में बनवाया था। रानी की वाव सरस्वती नदी के किनारे पर बनी है और देखने में बेहद ही सुंदर है। इस प्रसिद्ध बावड़ी को 100 रुपए के नोट पर दर्शाया गया है।


मांडवी बीच image

गुजरात के कच्छ क्षेत्र में एक आकर्षक शहर, मांडवी कभी कच्छ क्षेत्र का एक प्रमुख हिस्सा था। इस शहर का नाम महाकाव्य महाभारत के ऋषि मांडव्य के नाम पर रखा गया था। यह जगह अपने खूबसूरत समुद्र तट यानी बीच के लिए जानी जाती है।

अगर आप बीचेस पर घूमने का शौक रखते हैं और अक्सर ऐसे बीच पर जाने से बचते हैं, जहां लोगों की जरूरत से ज्यादा भीड़ होती है, तो आप गुजरात के मांडवी बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आपको शांति और सुकून मिलेगा। बता दें, टूरिस्ट्स की ज्यादा भीड़ न होने के कारण बीच का शांतिपूर्ण माहौल और साफ पानी आपको अट्रैक्ट करेगा।


सापुतारा image

गुजरात के डांग जिले में स्थित सापुतारा, राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन है। जो घने जंगल और पहाड़ी कोहरे से घिरा हुआ है। इस हिल स्टेशन पर पूरे साल ठंडी जलवायु रहती है, ऐसे में गर्मियों के मौसम में घूमना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यहां आकर आप सापुतारा झील, सनसेट पॉइंट और खूबसूरत वॉटरफॉल देख सकते हैं।


धोलावीरा image

सिंधु घाटी सभ्यता के सबसे अविश्वसनीय पुरातत्व स्थलों में से एक धोलावीरा 4,500 से अधिक वर्षों से पुराना है। बता दें, धोलावीरा भारत के दो सबसे बड़े हड़प्पा स्थलों में से एक है। जहां जाकर आप हड़प्पा संस्कृति को करीब से देख सकते हैं। अगर आप यहां आने की योजना बना रहे हैं, तो बता दें, धोलावीरा गुजरात राज्य के कच्छ जिले में, भचाऊ तालुका के खादिरबेट में स्थित है, जहां पहुंचना काफी आसान है।


जरवानी वाटरफॉल image

अगर आप गुजरात में आकर प्रकृति का अलग ही रूप देखना चाहते हैं तो यहां आकर 'जरवानी वाटरफॉल' देखना न भूलें। शूलपनेश्वर वाइल्डलाइफ सेंचुरी के भीतर, यह झरना एक शांत और कम चहल-पहल वाला है, जहां जाकर आप खुद को प्रकृति के काफी करीब महसूस करेंगे। बता दें, ये वाटरफॉल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लगभग 12-14 किमी दूरी पर स्थित है। यह झरना मानसून और शुरुआती सर्दियों के महीनों के दौरान काफी सुंदर लगता है। हालांकि जब बारिश ज्यादा आए तो यहां न जाने की सलाह दी जाती है।

Loving Newspoint? Download the app now