पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के बाद राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बिहार के लोगों से आग्रह किया कि 11 नवंबर को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें।
सीएम नीतीश ने बंपर वोटिंग पर कहा- धन्यवाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान के अगले दिन यानी 7 नवंबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद। पिछले सालों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। अब समय बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का है। लोकतंत्र में मतदान सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है।'
नीतीश ने कहा- 11 को भी तोड़िए रिकॉर्ड
उन्होंने आगे लिखा, 'बिहार के लोगों से आग्रह है कि आने वाली 11 तारीख को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े। सबका सम्मान हो, सबका विकास हो।' बिहार में गुरुवार को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और रिकॉर्ड 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक है।
मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा तो पटना में सबसे कम वोटिंग
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में शामिल 18 जिलों में से मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 71.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस आंकड़े के मुताबिक, समस्तीपुर (71.22 प्रतिशत), मधेपुरा (69.03 प्रतिशत), बेगूसराय (69.58 प्रतिशत), सहरसा (69.16 प्रतिशत), वैशाली (67.68 प्रतिशत), खगड़िया (67.65 प्रतिशत) और गोपालगंज (66.58 प्रतिशत) में भी मतदान उत्साहजनक रहा। वहीं, अपेक्षाकृत कम मतदान पटना (58.40 प्रतिशत), भोजपुर (58.91 प्रतिशत), नालंदा (59.33 प्रतिशत) और सीवान (60.54 प्रतिशत) में दर्ज किया गया।
इस बार क्या जलवा दिखाएगी बंपर वोटिंग
18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3,75,13,302 मतदाता थे, जिनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 तृतीय लिंग मतदाता शामिल थे। राज्य भर में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 और शहरी क्षेत्रों में 8608 केंद्र शामिल थे। बंपर वोटिंग के बाद अब लोगों को नतीजे का इंतजार है, ताकि पता चले कि पब्लिक ने ये रिकॉर्ड किसके समर्थन में तोड़ा।
इनपुट आईएएनएस
सीएम नीतीश ने बंपर वोटिंग पर कहा- धन्यवाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान के अगले दिन यानी 7 नवंबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद। पिछले सालों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। अब समय बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का है। लोकतंत्र में मतदान सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है।'
नीतीश ने कहा- 11 को भी तोड़िए रिकॉर्ड
उन्होंने आगे लिखा, 'बिहार के लोगों से आग्रह है कि आने वाली 11 तारीख को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े। सबका सम्मान हो, सबका विकास हो।' बिहार में गुरुवार को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और रिकॉर्ड 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक है।
मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा तो पटना में सबसे कम वोटिंग
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में शामिल 18 जिलों में से मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 71.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस आंकड़े के मुताबिक, समस्तीपुर (71.22 प्रतिशत), मधेपुरा (69.03 प्रतिशत), बेगूसराय (69.58 प्रतिशत), सहरसा (69.16 प्रतिशत), वैशाली (67.68 प्रतिशत), खगड़िया (67.65 प्रतिशत) और गोपालगंज (66.58 प्रतिशत) में भी मतदान उत्साहजनक रहा। वहीं, अपेक्षाकृत कम मतदान पटना (58.40 प्रतिशत), भोजपुर (58.91 प्रतिशत), नालंदा (59.33 प्रतिशत) और सीवान (60.54 प्रतिशत) में दर्ज किया गया।
इस बार क्या जलवा दिखाएगी बंपर वोटिंग
18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3,75,13,302 मतदाता थे, जिनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 तृतीय लिंग मतदाता शामिल थे। राज्य भर में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 और शहरी क्षेत्रों में 8608 केंद्र शामिल थे। बंपर वोटिंग के बाद अब लोगों को नतीजे का इंतजार है, ताकि पता चले कि पब्लिक ने ये रिकॉर्ड किसके समर्थन में तोड़ा।
इनपुट आईएएनएस
You may also like

5000 रुपये दो नहीं तो एनकाउंटर कर दूंगा... संभल में नकली पिस्टल के साथ फेक पुलिस वाले ने कारोबारी को धमकाया, फिर...

विभाजनकारी राजनीति करती है भाजपा, अब ये स्वीकार नहीं: कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया

अक्टूबर में घर में बनी शाकाहारी और मांसाहारी थाली हुई सस्ती

बेहद खतरनाकˈ थी ट्रेन की छत पर छैंया-छैंया गाने की शूटिंग, निकलने लगा था मलाइका अरोड़ा का खून﹒

किसानों के सशक्तिकरण के बिना राष्ट्र का सशक्तिकरण अधूरा: मुख्यमंत्री




