Next Story
Newszop

Tral Encounter: आतंकवादियों को जब सेना ने घेरा तो चूहे की तरह छिपने लगे, ड्रोन में सबकुछ हुआ कैद-वीडियो

Send Push
श्रीनगर: पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकियों की सफाया जारी है। सुरक्षाबलों ने पिछले 48 घंटे में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। गुरुवार सुबह पुलवामा जिले में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए। आतंकियों को सुरक्षाबलों ने जब घेर तो उन्होंने जान बचाने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा लेकिन जब उन्होंने जवानों पर फायरिंग की तो सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया। पुलवामा के त्राल क्षेत्र में त्राल क्षेत्र के नादिर गांव में हुई मुठभेड़ में आतंकी एक शेड में छिपे थे। ड्रोन के लिए वीडियो में सामने आया है कि आतंकी बचाने के लिए चूहों की तरह छिपे, लेकिन उनकी कोई तरकीब काम नहीं आई। एक घर में ली थी शरण त्राल एनकाउंटर की फुटेज में आतंकवादियों का डर साफ दिख रहा है। एक वीडियो में एक आतंकवादी को कंक्रीट के खंभे के पीछे छिपा हुआ देखा जा सकता है, तथा उसके हाथ में असॉल्ट राइफल प्रतीत होती है। एक अन्य वीडियो में, जो काफी दूर से फिल्माया गया है, आतंकवादियों को एक टूटे हुए शेड के अंदर इकट्ठे हुए देखा जा सकता है। ऐसा सामने आया है कि तीनों पहले एक घर में शरण लिए हुए थे। पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान के दौरान आतंकी छिपते हुए नजर आए। आतंकवादियों के पास से तीन AK 47 के साथ और कारतूस मिले हैं। ये आतंकवादी हुए ढेर त्राल में सुरक्षाबलों ने आतंकी आसिफ शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्‌ट को मार गिराया। इससे पहले सुरक्षाबलों ने शोपियां में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार मिले थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। तो वहीं दूसरी पहलगाम हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पहले कश्मीर दौरे में सैनिकों का जोश हाई दिखा। श्रीनगर के बादामी बाग मे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद रहे।
Loving Newspoint? Download the app now