पटना: एग्जिट पोल से आरजेडी के लिए क्या निकला है, उसे पहले समझ लेते हैं। पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल- महागठबंधन के खाते में 75 से 101 के बीच सीटें आ सकती हैं। मैट्रिज के एग्जिट पोल- विपक्षी महागठबंधन को 70 से 90 के बीच सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। P-Marq के एग्जिट पोल- महागठबंधन के खाते में 80 से 98 सीटें आने के आसार बताए गए हैं। कुल मिलाकर महागठबंधन बिहार की सत्ता से दूर है। एनडीए काफी नजदीक है। एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रही है। उधर, वोटिंग प्रतिशत को लेकर तेजस्वी यादव खुश बताए जा रहे हैं।
तेजस्वी यादव क्यों खुश?
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, अगर भोजपुर रीजन की बात करें तो 67 सीटों में से एनडीए के खाते में 37-42 सीटें, महागठबंधन के खाते में 20-25 और अन्य के खाते में 0-2 सीट आने की संभावना है। वोट शेयरिंग में एनडीए को 48.4 फीसदी, महागठबंधन को 36.1 फीसदी और अन्य को 15.5 फीसदी मत मिलने के आसार हैं। आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, मगध रीजन में एनडीए के आगे रहने की उम्मीद है। यहां की 51 सीटों में से एनडीए के पाले में 30-35 सीटें आने के आसार हैं, जबकि महागठबंधन 17-22 और अन्य 0-1 सीट पर सिमट सकते हैं। अगर वोट शेयरिंग की बात करें तो इसमें भी एनडीए आगे है। मगध में एनडीए को 48.8 फीसदी, महागठबंधन को 36.2 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है।
एनडीए को बढ़त
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, मिथिलांचल में भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का जादू चला। 71 सीटों में एनडीए को 50-55, महागठबंधन को 18-23 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती हैं। साथ ही यहां एनडीए की वोटिंग प्रतिशत 47.7 रहने की उम्मीद है। महागठबंधन को 36.5 फीसदी और अन्य को 15.8 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं। आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, सीमांचल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रहने की उम्मीद है। 24 सीटों में से एनडीए को 10-12 सीटें, महागठबंधन को 8-10 सीटें और अन्य को 2-3 सीटें मिलने के आसार हैं। हालांकि, वोट शेयरिंग में महागठबंधन आगे नजर आ रहा है। महागठबंधन को 49.9 फीसदी, एनडीए को 39.1 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
लालू का सपना अधूरा
उधर, बताया जा रहा है कि वोटिंग प्रतिशत को लेकर तेजस्वी यादव काफी खुश हैं। वोटिंग प्रतिशत में तेजस्वी यादव को पीपुल्स पल्स ने वोट शेयर में काफी आगे बताया है। वोट शेयर प्रतिशत की बात करें, तो तेजस्वी यादव को 32 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। नीतीश कुमार को 30 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। प्रशांत किशोर को आठ प्रतिशत वोट शेयर मिला है। चिराग पासवान को आठ प्रतिशत वोट शेयर मिला है। सम्राट चौधरी को 6 फीसदी वोट शेयर मिला है। कांग्रेस के राजेश राम को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। अन्य के खाते में 14 प्रतिशत वोट शेयर गया है। कुल मिलाकर लालू यादव के ड्रीम को झटका लगा है। लालू यादव का तेजस्वी यादव को सीएम बनते हुए देखने का सपना अधूरा रह गया है।
तेजस्वी यादव क्यों खुश?
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, अगर भोजपुर रीजन की बात करें तो 67 सीटों में से एनडीए के खाते में 37-42 सीटें, महागठबंधन के खाते में 20-25 और अन्य के खाते में 0-2 सीट आने की संभावना है। वोट शेयरिंग में एनडीए को 48.4 फीसदी, महागठबंधन को 36.1 फीसदी और अन्य को 15.5 फीसदी मत मिलने के आसार हैं। आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, मगध रीजन में एनडीए के आगे रहने की उम्मीद है। यहां की 51 सीटों में से एनडीए के पाले में 30-35 सीटें आने के आसार हैं, जबकि महागठबंधन 17-22 और अन्य 0-1 सीट पर सिमट सकते हैं। अगर वोट शेयरिंग की बात करें तो इसमें भी एनडीए आगे है। मगध में एनडीए को 48.8 फीसदी, महागठबंधन को 36.2 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है।
एनडीए को बढ़त
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, मिथिलांचल में भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का जादू चला। 71 सीटों में एनडीए को 50-55, महागठबंधन को 18-23 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती हैं। साथ ही यहां एनडीए की वोटिंग प्रतिशत 47.7 रहने की उम्मीद है। महागठबंधन को 36.5 फीसदी और अन्य को 15.8 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं। आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, सीमांचल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रहने की उम्मीद है। 24 सीटों में से एनडीए को 10-12 सीटें, महागठबंधन को 8-10 सीटें और अन्य को 2-3 सीटें मिलने के आसार हैं। हालांकि, वोट शेयरिंग में महागठबंधन आगे नजर आ रहा है। महागठबंधन को 49.9 फीसदी, एनडीए को 39.1 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
लालू का सपना अधूरा
उधर, बताया जा रहा है कि वोटिंग प्रतिशत को लेकर तेजस्वी यादव काफी खुश हैं। वोटिंग प्रतिशत में तेजस्वी यादव को पीपुल्स पल्स ने वोट शेयर में काफी आगे बताया है। वोट शेयर प्रतिशत की बात करें, तो तेजस्वी यादव को 32 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। नीतीश कुमार को 30 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। प्रशांत किशोर को आठ प्रतिशत वोट शेयर मिला है। चिराग पासवान को आठ प्रतिशत वोट शेयर मिला है। सम्राट चौधरी को 6 फीसदी वोट शेयर मिला है। कांग्रेस के राजेश राम को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। अन्य के खाते में 14 प्रतिशत वोट शेयर गया है। कुल मिलाकर लालू यादव के ड्रीम को झटका लगा है। लालू यादव का तेजस्वी यादव को सीएम बनते हुए देखने का सपना अधूरा रह गया है।
You may also like

शेयर बाजार में तेजी का अनुमान, गोल्डमैन और HSBC ने दी 'ओवरवेट' रेटिंग, क्या लौटेंगे FIIs?

सूर्या हाफ मैराथन में साढ़े सात हजार धावक लेंगे हिस्सा, भारतीय सेना कर रही आयोजन

हिंदुस्तान जिंक ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से सशक्त किए 10 लाख से अधिक युवा, 5 वर्षों में बदली ग्रामीण शिक्षा की तस्वीर

राजगढ़ः महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु

राजस्थान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: 544 किलो डोडा-पोस्त के साथ स्कॉर्पियो जब्त, 20 किलोमीटर तक चला पीछा




