विशाल वर्मा, जालौन: यूपी के जालौन जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा एट थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास ग्राम गिरथान के समीप सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार बहराइच से बेंगलुरु जा रही थी, जिसे बृजेश पुत्र शिव प्रसाद चला रहा था। कार में उनके साथ पत्नी प्रीति, संगीता (पत्नी अंकित), सिद्दीका (पुत्री अंकित), अत्ताशय (पुत्र बृजेश), अंकित (पुत्र चिंता राम), मानवी (पुत्री बृजेश), और मंदा (पुत्री जमुना प्रसाद), निवासी मोतीपुर, जिला बहराइच सवार थे। ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा बताया गया है कि कार चालक बृजेश को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़कर झांसी की ओर से आ रहे ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग कार के अंदर ही फंस गए। इस दर्दनाक हादसे में बृजेश, उसकी पत्नी प्रीति, संगीता, सिद्दीका और अत्ताशय की मौके पर ही मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारीराहत और बचाव कार्य के दौरान गैस कटर की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही एट थाना पुलिस, सीओ कोच और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष: ट्रंप के दौर में अमेरिकी विदेशी नीति में कितना दम और कितना भ्रम?
RSSB भर्ती परीक्षा शेड्यूल जारी: 2 जून से 13 जून तक होंगी 19 परीक्षाएं, 28 विभागों में 13,252 पदों पर होगी भर्ती
यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप के सीईओ एंड्रयू विट्टी का अचानक इस्तीफा, शेयरों में 17% गिरावट, 2025 का वित्तीय पूर्वानुमान निलंबित!
रणथंभौर में बाघ के हमले के बाद सरिस्का में हाई अलर्ट! गर्मी के कारण आक्रामक हो रहे हैं वन्यजीव, पर्यटकों को सचेत रहने की चेतावनी
सोने चांदी के भाव 14 मई 2025, कीमतों में आईं गिरावट, जानिए वाराणसी, मध्य प्रदेश समेत अपने शहर के नए रेट