'हनुमान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद अब तेजा सज्जा नई फिल्म 'मिराय' में नजर आएंगे, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें तेजा एक सुपरयोद्धा के किरदार में हैं। उनका अंदाज हैरान कर देगा। यह एक एक्शन-एडवेंचर और माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसमें थ्रिल और फैंटेसी का भी मिक्स देखने को मिलेगा।
'मिराय' के टीजर की शुरुआत एक्टर जयराम के किरदार से होती है, जो एक साधु के वेश में हैं। वह कहते हैं- आने वाला है एक महासंग्राम। अंत होने वाला है अशोक का कथन। कलियुग में जन्मी कोई शक्ति इसे रोक नहीं पाएगी। फिर होती है विलेन की एंट्री। उसके हाथ में एक पत्थर का टुकड़ा है और वो कहता है, 'ऐसे ही पत्थर थे वो प्रोफेसर, जिनसे मुझे बचपन में मारा गया। अब मेरी बारी है।' 'मिराय' में विलेन का रोल मनोज मांचू ने निभाया है।
क्या है 'मिराय' के टीजर में?
इसके बाद शुरू होता है उसका खूनी खेल। वह तलवार से एक-एक को काटता जाता है। बाद में वह कहता है- ये महावीर लावा इस धरती पर किया जाने वाला एक हस्ताक्षर है। फिर श्रिया सरन के किरदार की एंट्री होती है और वो पूछती है- क्या इस विनाश को रोकने का रास्ता ही नहीं? इस बार रास्ता भगवान नहीं, धर्म के लिए लड़ा हुआ दिव्यास्त्र दिखाएगा, वो है मिराय। इसी के साथ एंट्री होती है तेजा सज्जा की जो एक भालानुमा हथियार को घुमाते हुए आते हैं। फिर एक लड़की उसे याद दिलाती है कि वह एक योद्धा है। ऐसा योद्धा, जो खुद नहीं जानता कि वो कौन है।
'मिराय' का टीजर देख फैंस के उड़े होश, 'वॉर 2' के VFX से तुलना
लेकिन दिव्यास्त्र मिराय मिलने के बाद तेजा सज्जा को अपनी शक्तियों और उद्देश्य का अहसास होता है। उसे पता चलता है कि 9 पवित्र किताबों की रक्षा करनी है। 'मिराय' का टीजर काफी दमदार लग रहा है। इसमें ट्विस्ट किस कदर हैरान करेंगे, इसकी झलक टीजर में साफ नजर आ रही है। टीजर देख फैंस के भी रोंगटे खड़े हो गए हैं और वो तारीफ कर रहे हैं। एक ने यूट्यूब लिंक पर लिखा है, 'जबरदस्त वीएफएक्स है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए।' एक और कमेंट है, 'ये ट्रेन वाला शॉट तो 'वॉर 2' के ट्रेन शॉट से भी बेहतर है।'
यहां देखिए 'मिराय' का हिंदी टीजर:
'मिराय' की कास्ट और रिलीज डेट
'मिराय' को कार्तिक घट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है। मूल रूप से तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म को तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। हिंदी में 'मिराय' को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस प्रेजेंट कर रहा है। फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा जगपति बाबू, जयराम, रितिका नायक, मांचू मनोज, श्रिया सरन, राजेंद्रनाथ जुत्शी और पवन चोपड़ा जैसे कलाकार हैं। 'मिराय' 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
'मिराय' के टीजर की शुरुआत एक्टर जयराम के किरदार से होती है, जो एक साधु के वेश में हैं। वह कहते हैं- आने वाला है एक महासंग्राम। अंत होने वाला है अशोक का कथन। कलियुग में जन्मी कोई शक्ति इसे रोक नहीं पाएगी। फिर होती है विलेन की एंट्री। उसके हाथ में एक पत्थर का टुकड़ा है और वो कहता है, 'ऐसे ही पत्थर थे वो प्रोफेसर, जिनसे मुझे बचपन में मारा गया। अब मेरी बारी है।' 'मिराय' में विलेन का रोल मनोज मांचू ने निभाया है।
क्या है 'मिराय' के टीजर में?
इसके बाद शुरू होता है उसका खूनी खेल। वह तलवार से एक-एक को काटता जाता है। बाद में वह कहता है- ये महावीर लावा इस धरती पर किया जाने वाला एक हस्ताक्षर है। फिर श्रिया सरन के किरदार की एंट्री होती है और वो पूछती है- क्या इस विनाश को रोकने का रास्ता ही नहीं? इस बार रास्ता भगवान नहीं, धर्म के लिए लड़ा हुआ दिव्यास्त्र दिखाएगा, वो है मिराय। इसी के साथ एंट्री होती है तेजा सज्जा की जो एक भालानुमा हथियार को घुमाते हुए आते हैं। फिर एक लड़की उसे याद दिलाती है कि वह एक योद्धा है। ऐसा योद्धा, जो खुद नहीं जानता कि वो कौन है।
'मिराय' का टीजर देख फैंस के उड़े होश, 'वॉर 2' के VFX से तुलना
लेकिन दिव्यास्त्र मिराय मिलने के बाद तेजा सज्जा को अपनी शक्तियों और उद्देश्य का अहसास होता है। उसे पता चलता है कि 9 पवित्र किताबों की रक्षा करनी है। 'मिराय' का टीजर काफी दमदार लग रहा है। इसमें ट्विस्ट किस कदर हैरान करेंगे, इसकी झलक टीजर में साफ नजर आ रही है। टीजर देख फैंस के भी रोंगटे खड़े हो गए हैं और वो तारीफ कर रहे हैं। एक ने यूट्यूब लिंक पर लिखा है, 'जबरदस्त वीएफएक्स है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए।' एक और कमेंट है, 'ये ट्रेन वाला शॉट तो 'वॉर 2' के ट्रेन शॉट से भी बेहतर है।'
यहां देखिए 'मिराय' का हिंदी टीजर:
'मिराय' की कास्ट और रिलीज डेट
'मिराय' को कार्तिक घट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है। मूल रूप से तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म को तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। हिंदी में 'मिराय' को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस प्रेजेंट कर रहा है। फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा जगपति बाबू, जयराम, रितिका नायक, मांचू मनोज, श्रिया सरन, राजेंद्रनाथ जुत्शी और पवन चोपड़ा जैसे कलाकार हैं। 'मिराय' 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
You may also like
धर्म बदलकर राधा बनकर शादी करने वाली दानिया खान बोली- मैंने कोई धर्म नहीं बदला, सिर्फ लिव इन में रहीं
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानीˈ हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
चीन ने यूएनआरडब्ल्यूए को दान दिया
बलूचिस्तान हाई कोर्ट में इंटरनेट सेवाएं निलंबन के खिलाफ याचिका स्वीकार
आत्मा राम स्मारक इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्राइस्ट चर्च ने एलन हाउस स्कूल को 36 रन से हराया