पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद एग्जिट पोल के विभिन्न अनुमान सामने आए हैं। इनको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की विपरीत प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एग्जिट पोल के सभी अनुमानों में बताया गया है कि बिहार में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनने के आसार हैं। राष्ट्रीय जनता दल ( आरजेडी ) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने इन अनुमानों को नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह अनुमान पहले गलत साबित हुए हैं और आगे भी गलत साबित होंगे।
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं और आगे भी गलत साबित होंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 14 नवंबर को महागठबंधन और तेजस्वी यादव भारी मतों से जीतेंगे।
तिवारी ने कहा कि, बिहार की जनता ने एनडीए सरकार के खिलाफ और तेजस्वी को सरकार बनाने के लिए वोट दिया है। एग्जिट पोल देखकर जो लोग भ्रम में हैं, उन्हें भ्रम में रहने दें। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। यह तय है कि बिहार में महागठबंधन और तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी।
अंतिम चरण के मतदान के बाद आए सर्वेक्षणों के अनुमानदूसरे चरण की वोटिंग के बाद सामने आए विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारी जीत मिलने की संभावना है। मंगलवार को बिहार में मतदान का अंतिम चरण संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के कई अनुमान सामने आए हैं। इनके मुताबिक बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने जा रहा है और वह सरकार बनाने जा रही है।
पीपुल्स इनसाइट ने एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। पीपुल्स पल्स ने एनडीए को 133 से 159 सीटें दी हैं। मेट्राइज के अनुसार, एनडीए को 147 से 167 सीटें मिल सकती हैं। दैनिक भास्कर का अनुमान है कि एनडीए 145 से 160 सीटें जीत सकता है। जेवीसी पोल्स ने एनडीए को 135 से 150 सीटें मिलने की बात कही है।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हुए। मतों की गणना 14 नवंबर को होगी और इसके साथ चुनाव के वास्तविक नतीजे सामने आ जाएंगे।
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं और आगे भी गलत साबित होंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 14 नवंबर को महागठबंधन और तेजस्वी यादव भारी मतों से जीतेंगे।
#WATCH | पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं और आगे भी गलत साबित होंगे। 14 नवंबर को पूरा विश्वास है कि महागठबंधन और तेजस्वी यादव भारी मतों से जीतेंगे... बिहार में जनता ने NDA सरकार के खिलाफ वोट दिया है और तेजस्वी सरकार बनाने के लिए वोट… pic.twitter.com/z0WsqkmOEi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
तिवारी ने कहा कि, बिहार की जनता ने एनडीए सरकार के खिलाफ और तेजस्वी को सरकार बनाने के लिए वोट दिया है। एग्जिट पोल देखकर जो लोग भ्रम में हैं, उन्हें भ्रम में रहने दें। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। यह तय है कि बिहार में महागठबंधन और तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी।
अंतिम चरण के मतदान के बाद आए सर्वेक्षणों के अनुमानदूसरे चरण की वोटिंग के बाद सामने आए विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारी जीत मिलने की संभावना है। मंगलवार को बिहार में मतदान का अंतिम चरण संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के कई अनुमान सामने आए हैं। इनके मुताबिक बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने जा रहा है और वह सरकार बनाने जा रही है।
पीपुल्स इनसाइट ने एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। पीपुल्स पल्स ने एनडीए को 133 से 159 सीटें दी हैं। मेट्राइज के अनुसार, एनडीए को 147 से 167 सीटें मिल सकती हैं। दैनिक भास्कर का अनुमान है कि एनडीए 145 से 160 सीटें जीत सकता है। जेवीसी पोल्स ने एनडीए को 135 से 150 सीटें मिलने की बात कही है।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हुए। मतों की गणना 14 नवंबर को होगी और इसके साथ चुनाव के वास्तविक नतीजे सामने आ जाएंगे।
You may also like

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह को अभियान समिति की कमान

उद्योग संगम में छत्तीसगढ़ बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान की चारों प्रमुख श्रेणियों में टॉप अचीवर घोषित

छत्तीसगढ़ में डॉ. हेडगेवार के जीवन पर अद्भुत नाट्य मंचन, वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा अंबिकापुर

मप्र. BRAP 2024' के अंतर्गत चार बिजनेस सेंट्रिक रिफॉर्म क्षेत्रों में टॉप अचीवर्स स्टेट के रूप में हुआ सम्मानित

मुख्यमंत्री और विधायक ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना




