ऐपल के सबसे पतले आईफोन Apple Air जैसे अंदाज वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन मोटोरोला ने पेश कर दिया है। इसका नाम है moto X70 Air, जो एयर सीरीज में कंपनी का पहला फोन है। सिर्फ 159 ग्राम वजह है और यह 5.99 स्लीक है। moto X70 Air में 6.7 इंच का 1.5K रेजॉलूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट से पावर्ड और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। फोन में 12 जीबी रैम और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। यह फोन चीन में पेश हुआ है।
moto X70 Air के प्राइस moto X70 Air को ग्रे, लिली पेड, ब्रॉन्ज कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी मॉडल के लिए 2599 युआन (लगभग 32,207 रुपये) है, जबकि 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 2899 युआन (लगभग 36 हजार रुपये) का है। 31 अक्टूबर से इसकी सेल चीन में होगी। ऐसा कहा जाता है कि ग्लोबल मार्केट्स यानी भारत में इस फोन को motorola edge 70 के नाम से लाया जा सकता है।
moto X70 Air के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस moto X70 Air में 6.7 इंच का 1.5K रेजॉलूशन वाला 10-बिट pOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस दी गई है। फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई का प्रोटेक्शन मिलता है।
moto X70 Air में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट दिया गया है, जो 4एनएम प्रोसेस पर बना है। साथ ही एड्रिनो 722 जीपीयू मिलता है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 व 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 16 पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
50 मेगापिक्सल के 3 कैमरा moto X70 Air में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट के साथ दिया गया है। 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड कैमरा भी इसमें है, जो 120 डिग्री के फील्ड-ऑफ व्यू को कवर करता है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस की खूबियों के साथ आता है। इसे आईपी68 और आईपी69 रेटिंग मिली है जो फोन को पानी व धूल से होने वाले नुकसान से बचाती है। फोन में 4800 एमएच की बैटरी दी गई है। यह 68 वॉट की टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
moto X70 Air के प्राइस moto X70 Air को ग्रे, लिली पेड, ब्रॉन्ज कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी मॉडल के लिए 2599 युआन (लगभग 32,207 रुपये) है, जबकि 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 2899 युआन (लगभग 36 हजार रुपये) का है। 31 अक्टूबर से इसकी सेल चीन में होगी। ऐसा कहा जाता है कि ग्लोबल मार्केट्स यानी भारत में इस फोन को motorola edge 70 के नाम से लाया जा सकता है।
moto X70 Air के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस moto X70 Air में 6.7 इंच का 1.5K रेजॉलूशन वाला 10-बिट pOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस दी गई है। फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई का प्रोटेक्शन मिलता है।
moto X70 Air में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट दिया गया है, जो 4एनएम प्रोसेस पर बना है। साथ ही एड्रिनो 722 जीपीयू मिलता है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 व 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 16 पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
50 मेगापिक्सल के 3 कैमरा moto X70 Air में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट के साथ दिया गया है। 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड कैमरा भी इसमें है, जो 120 डिग्री के फील्ड-ऑफ व्यू को कवर करता है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस की खूबियों के साथ आता है। इसे आईपी68 और आईपी69 रेटिंग मिली है जो फोन को पानी व धूल से होने वाले नुकसान से बचाती है। फोन में 4800 एमएच की बैटरी दी गई है। यह 68 वॉट की टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
You may also like

रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते` हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान

कन्फ्यूजन ने ली महिला की जान, बंजी जम्पिंग में बिना रस्सी` के कूद गई, हवा में ही निकल गए प्राण

पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार` उपाय जो तुरंत देंगे आराम

शादी करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर` लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?

छठ पूजा के दौरान हादसा : तीन लोग नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी




