Next Story
Newszop

ताजमहल में तू मेरी मैं तेरा की शूटिंग, जैकी श्राफ-अनन्या पांडे की झलक पाने को टूट पड़े फैंस, रोकनी पड़ी शूटिंग

Send Push
अनिल शर्मा, आगरा: मंगलवार सुबह ताजमहल की खूबसूरत लोकेशन पर अभिनेता जैकी श्राफ, अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' की शूटिंग शुरू हुई। बाॅलीवुड सितारों को अपने बीच देखकर पर्यटकों की भीड़ जुट गई और उनमें फोटो खिंचाने की होड़ मच गई। हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखा।जैकी श्राफ और अनन्या पांडे पर कुछ दृश्य फिल्माए गए थे कि बारिश शुरू होने से शूटिंग रोकनी पड़ी।



फिल्म शूटिंग के लिए अभिनेता जैकी श्राफ सुबह सात बजे ताजमहल पहुंच गए थे। फ्लोरल प्रिंट शर्ट पर जैकेट पहने और हैट लगाए जैकी श्राफ अपने चिर-परिचित अंदाज में हाथ में पौधा लिए नजर आए। अभिनेत्री अनन्या पांडे सुबह आठ बजे ताजमहल पहुंची। पर्यटक फिल्मी सितारों को अपने बीच देख हैरान थे। ताजमहल पर फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हुई।



image

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटो पोस्ट करते हुए वाह ताज लिखा। दोनों कलाकार बाउंसर के साथ ही पुलिस के सुरक्षा घेरे में रहे। प्रशंसकों ने नजदीक जाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने किसी को उनके समीप नहीं जाने दिया। ताजमहल देखने आए पर्यटकों ने जैकी श्रॉफ के साथ फोटो भी क्लिक कराई।



शूटिंग के दौरान पर्यटकों की एंट्री कुछ देर के लिए रायल गेट पर रोक दी गई। इस पर पर्यटकों ने आपत्ति भी जताई और वीडियो बनाने लगे। जो पर्यटक शूटिंग के वीडियो बना रहे थे, उनके मोबाइल से वीडियो डिलीट करवा दिए गए। बाद में शूटिंग यूनिट के अन्य सदस्यों ने मामले को शांत कराया।

Loving Newspoint? Download the app now