Next Story
Newszop

इजराइल काम करने गए UP के मजदूरों ने अपने घर 1400 करोड़ रुपये भेजे, 3 हजार जाने को तैयार बैठे

Send Push
लखनऊ: इजराइल और हमास युद्ध के चलते इजराइल में सैकड़ों की संख्‍या में इमारतें तबाह हो गईं। सड़कें टूट गईं और महत्‍वपूर्ण भवनों को काफी नुकसान पहुंचा। इन इमारतों को दोबारा बनाने के लिए इजराइल ने उत्‍तर प्रदेश से कुशल मजदूरों को अपने देश बुलाया था। इन मजदूरों ने इजराइल में काम करके पिछले साल 2024 में 1,400 करोड़ रुपये अपने घर भेजे। ये मजदूर वहां बढ़ई, राजमिस्त्री और फ्रंट ऑफिस मैनेजर जैसे काम करते हैं।श्रम और रोजगार विभाग के अनुसार, लगभग 6,000 मजदूर इजराइल में काम कर रहे हैं।



श्रम और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. MKS सुंदरम ने बताया कि यह डेटा NSDC से मिला है और उनकी टीम ने इसे जांचा है। ये मजदूर इजराइल में कंस्ट्रक्शन, मॉल मैनेजमेंट और टेक्निकल काम कर रहे हैं। 2023 के अंत में भेजे गए ये मजदूर हर महीने 1.5 लाख रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं। वे ओवरटाइम करके और भी ज्यादा पैसे कमाते हैं, इसलिए वे हर महीने औसतन 1.5 से 2 लाख रुपये घर भेज पाते हैं। 3,000 और मजदूरों के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वे जल्द ही जाने वाले हैं। UP के मजदूरों की मांग बहुत ज्यादा है। वे अपने मालिकों के बुलाने का इंतजार कर रहे हैं।



जर्मनी को नर्स तो क्रोएशिया में यूपी के प्‍लंबरों की मांगसुंदरम ने बताया कि इजराइल के अलावा दूसरे देशों में भी यूपी के मजदूरों की मांग है। जर्मनी को नर्सों की जरूरत है, जबकि जापान को केयरगिवर्स की। क्रोएशिया ने इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग को देश में भी मजदूरों की मांग मिल रही है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चेन्नई के कुछ ठेकेदारों ने गन्ना काटने में माहिर 1,000 कृषि मजदूरों की मांग की है।



उत्‍तर प्रदेश रोजगार मिशन बनेगाप्रमुख सचिव ने बताया कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन बनाने का फैसला किया है। इससे राज्य के युवाओं को भारत और विदेशों में नौकरी ढूंढने में मदद मिलेगी। मिशन का लक्ष्य राज्य के एक लाख से ज्यादा मजदूरों को देश और विदेश के बाजारों में नौकरी दिलाना है। सरकार ने इसके लिए 200 करोड़ रुपये अलग रखे हैं। हम सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत एक समर्पित सोसाइटी बना रहे हैं। पहली बार सरकार विदेशी नौकरी प्लेसमेंट के लिए अपने खुद के भर्ती लाइसेंस के साथ काम करेगी।

Loving Newspoint? Download the app now