अगली ख़बर
Newszop

BAN vs WI: पिच है कि खेत का मैदान, मुंह ताकते रह गई वेस्टइंडीज, बांग्लादेश ने मारी ली बाजी

Send Push
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मैच को 74 रनों से जीता। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में पिच को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। पिच पर गेंद में बिल्कुल ही उछाल नहीं था, जिसके कारण दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशानी सा सामना करना पड़ा।

कैसा रहा मैच का हाल
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। उनकी टीम इस दौरान 49.4 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदॉय ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। वहीं महिदुल इस्लाम अंकोन ने भी 46 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से जेडन सील्स ने तीन विकेट झटके। वहीं रोस्टन चेज और जस्टिन ग्रीव्स को 2-2 विकेट मिले।


208 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए शुरुआत काफी अच्छी रही। एक मुश्किल पिच पर उन्होंने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की, लेकिन इस विकेट के गिरने के बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाती चली गई और वह 133 रन पर ऑलआउट हो गए। मैच की दूसरी पारी में पिच और भी ज्यादा खराब होती चली गई। जिसके कारण बल्लेबाजों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


पिच पर उठ रहे सवाल
सोशल मीडिया पर इस मुकाबले की पिच को लेकर काफी ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं। पिच पर गेंद पूरी तरह से फंस कर आ रही है। कई गेंद तो पिच पर फंस गई। सोशल मीडिया पर फैंस इस पिच को खेत का मैदान कह रहे हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें