सभी तस्वीरे- सांकेतिक
डॉक्टर ने की अपील

डॉक्टर प्रियंका इंस्टाग्राम पेज पर जारी हुए वीडियो में कहती हैं कि अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो प्लीज यह वीडियो अंत तक जरूर देखें, जिससे आप यह गलती न करें। साथ ही आप और आपका बच्चा दोनों ही सुरक्षित रहे।
6 महीने की प्रेग्नेंट महिला आई क्लीनिक
वह आगे बताती हैं कि हाल ही में मेरे पास एक मरीज आई थीं, जिन्होंने शादी के पांच साल बाद कंसीव किया। फिलहाल, वह छह महीने की प्रेग्नेंट थीं। लेकिन उसने अब तक कोई चेकअप नहीं करवाया था।
Image- AI
बाबा जी के कहने पर नहीं कराया चेकअप
गाइनेकॉलजिस्ट कहती हैं कि मैंने उनसे पूछा- क्या आपने कहीं चेकअप करवाया है? तो उन्होंने जवाब दिया- 'नहीं डॉक्टर मैडम, मुझे ये बच्चा बाबा जी के बड़े इलाज से हुआ है। उन्होंने मना किया है कि डॉक्टरी इलाज न कराएं। इसलिए मैं अब तक किसी डॉक्टर के पास नहीं गई।
दोबारा जाना पड़ेगा बाबा जी के पास
डॉक्टर प्रियंका कहती हैं कि यह बात ‘जब मैंने उस महिला को बताया कि बच्चे की धड़कन नहीं है और उसकी मौत पेट में ही हो चुकी है, तो उसका रिएक्शन मेरे लिए और भी ज्यादा चौंकाने वाला था।
Image-AI
क्या आप बेबी प्लान कर रही हैं ?
महिला का रिएक्शन हैरान करने वाला था

डॉक्टर कहती हैं कि ‘अब मुझे बाबा जी के पास दोबारा जाना पड़ेगा शायद वो कुछ कर दें, जिससे फिर से बच्चे में धड़कन वापस आ जाए। महिला की यह बात सुनकर मुझे धक्का ही लग गया।
Image- AI
प्रेग्नेंसी में चेकअप मिस न करें
मन्नतें, विश्वास। मैं तो कहूंगी कि यह सब तो अंधविश्वास है। हालांकि, अगर आपको मन्नतें मांगनी है, तो मांग लो, लेकिन अपने गर्भावास्था के चेकअप मिस मत करो, क्योंकि अगर आज वह महिला टाइम पर आती है तो शायद आज कहानी कुछ और होती है। इसलिए ऐसा न करो।
यहां देखिए पूरा वीडियो
You may also like
फिल्म 'द हंट: द राजीव गांधी हत्याकांड' में अमोद कंठ का किरदार निभाना सम्मानजनक : दानिश इकबाल
ठाकरे बंधु पर संजय निरुपम का वार, कहा- महानगरपालिका का चुनाव खत्म होते ही समाप्त होगा हिंदी भाषा विवाद
दिलजीत दोसांझ के समर्थन में पोस्ट को नसीरुद्दीन शाह ने किया डिलीट, यूजर्स बोले- 'डर गए होंगे'
एमपी ट्रांसको में चयनित अभ्यर्थियों ने कराए दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण
“प्रधानमत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली” : तीन किलोवॉट रूफटॉप सोलर लगाने पर मिलेगी 78 हजार रुपये की सब्सिडी