Next Story
Newszop

विराट कोहली के भाई ने भारतीय टीम की बॉलिंग पर कसा तंज, कही ऐसी बात कि शुभमन गिल को लग सकती है बुरी

Send Push
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी बहुत औसत रही है। जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को 100 रन पड़ गए। टीम को एक-एक विकेट के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। ऐसे में इस साधारण गेंदबाजी की खूब आलोचना हो रही हैं। इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने टीम इंडिया की गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं। विकास ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बहुत पहले की बात नहीं है, हमारी टेस्ट टीम के गेंदबाज 20 विकेट लेते थे।' विकास का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।



बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पारी में 358 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने इसी पिच पर भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त दिखाया। इंग्लैंड ने भारत के स्कोर के जवाब में 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की।





image

कैसी रही टीम इंडिया की गेंदबाजी

वहीं बात करें टीम इंडिया की गेंदबाजी की तो इंग्लैंड के स्कोर से पता चलता है कि वह प्रभावी नहीं रही है। टीम इंडिया की तरफ से बुमराह समेत चार गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा खर्च किए। जसप्रीत बुमराह 33 ओवर की गेंदबाजी में 112 रन देकर जैसे-जैसे 2 विकेट ले पाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 30 ओवर की, जिसमें उन्होंने 140 देकर 1 सफलता हासिल की।





इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 37.1 ओवर में 143 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 28 ओवर की गेंदबाजी में 107 रन देकर 2 विकेट लिए। इन गेंदबाजों के अलावा अंशुल कंबोज ने 18 ओवर में 89 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया, जबकि शार्दुल ठाकुर ने 11 ओवर में 55 देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए।

Loving Newspoint? Download the app now