अगली ख़बर
Newszop

रोनाल्डो के साथी के लिए फैन फीवर,सेल्फी के चक्कर में जेल तक पहुंचा केरल का फुटबॉल प्रेमी

Send Push
गोवा: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ही नहीं उनसे जुड़ी हर चीज का क्रेज फुटबॉल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता है. इसी क्रेज ने केरल के एक फुटबॉल फैन को जेल तक पहुंचाने की राह तैयार कर दी है. दरअसल यह फैन रोनाल्डो के पुर्तगाल और क्लब टीम के साथी जोआव फेलिक्स के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान यह फैन इतना भावुक हो गया कि उसने पुर्तगाली फुटबॉल स्टार फेलिक्स को गले लगाने की कोशिश शुरू कर दी। नतीजतन उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिसके चलते उसे पूरी रात जेल में काटनी पड़ी है। यह पूरी घटना गोवा के फातोर्दा स्थित नेहरू स्टेडियम में हुई है।

एएफसी चैंपियंस लीग के लिए गोवा में हैं फेलिक्सफेलिक्स इस समय गोवा पहुंचे हुए हैं, जहां उन्हें सऊदी फुटबॉल क्लब अल-नासर (Al-Nassr) की तरफ से गोवा एफसी ( FC Goa ) के खिलाफ दो मैच खेल रहे हैं। ये मैच एएफसी चैंपियंस लीग (AFC Champions League) के तहत खेले जा रहे हैं। इन्हीं में से एक मैच के बीच में यह घटना हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दूसरे हाफ के दौरान फेलिक्स साइडलाइंस पर वार्मअप कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी फैन फेंसिंग के ऊपर से कूदकर फेलिक्स तक पहुंच गया। इससे पहले सिक्योरिटी पर्सनल उसे दबोचने के लिए पहुंचते, उसने फेलिक्स के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। फेलिक्स सेल्फी देने के लिए तैयार हो गए, लेकिन इस फैन ने आगे बढ़कर उन्हें गले लगाने की कोशिश शुरू कर दी। इससे फेलिक्स असहज हो गए। तब तक वहां पहुंच गई सिक्योरिटी टीम ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसने खुद को पुर्तगाली फुटबॉल टीम का कट्टर फैन बताया है।

पुलिस ने दर्ज किया है यह केसपुलिस ने इस फैन को स्टेडियम के प्रतिबंधित इलाके में घुसने और दो इंटरनेशनल प्लेयर्स को खतरे में डालने के लिए पूरी रात हवालात में बंद रखा है. अथॉरिटीज ने बाद में उस फैन के फोन से सेल्फी को डिलीट कर दिया और उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। एसपी साउथ गोवा पुलिस टीकम सिंह वर्मा ने कहा,'हमने केस दर्ज कर लिया है और (आरोपी को) नोटिस जारी किया है। हमने FIR दर्ज कर ली है, लेकिन इस मामले में गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी। हमने उसे तब हिरासत में लिया, जब वो मैदान में भागने लगा। आरोपी को तब तक पुलिस स्टेशन में रखा गया, जब तक उसके खिलाफ केस दर्ज होने के साथ ही अन्य औपचारिकताएं पूरी नहीं कर ली गई। इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया है।

एफसी गोवा पर लग सकता है भारी जुर्मानाफैन का ये उत्साह मेजबान एफसी गोवा क्लब पर भारी पड़ सकता है। क्लब को इसके लिए मोटे जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि इस घटना के लिए एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन (AFC) की तरफ से एफसी गोवा क्लब पर 10,000 डॉलर (करीब 8.8 लाख रुपये) का आर्थिक जुर्माना लगाया जा सकता है। एफसी गोवा के सीईओ रवि पुष्कर ने सिक्योरिटी ब्रीच को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,'पुलिस की भारी मौजूदगी के बावजूद एक फैन फेंसिंग से कूदकर मैदान के अंदर घुसने में कामयाब हो गया है। यह पूरी तरह सिक्योरिटी फेल्योर है।

पहले भी लग चुका है एफसी गोवा पर जुर्मानायह पहला मौका नहीं है, जब एफसी गोवा क्लब को फैंस के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। इससे पहले सितंबर में भी एक फैन के स्टेडियम में स्मोक गन का उपयोग करने पर क्लब के ऊपर जुर्माना लगा था। अब एक बार फिर फैन के कारण ही टीम संकट में फंसी हुई है। इस बार की घटना एफसी गोवा के लिए ज्यादा खराब इसलिए है, क्योंकि उन्हें सऊदी क्लब अल-नासर के खिलाफ मैच में भी निराशा का सामना करना पड़ा है। अल-नासर ने एफसी गोवा को इस मैच में हराकर एफसी चैंपियनशिप लीग में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की है, जबकि गोवा के लिए यह लगातार तीसरी हार रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें