नई दिल्ली: भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इससे पाकिस्तान में रहने वाले 100 से ज्यादा आतंकवादियों को भारत की सेना ने मौत के घाट उतार दिया। इस ऑपरेशन के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। अब इस ऑपरेशन का असर पाकिस्तान सुपर लीग यानी कि पीएसएल पर भी पड़ने लगा है। पीएसएल छोड़ना चाहते खिलाड़ीकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सटीक हमले किए जाने के बाद, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शामिल कुछ इंग्लिश खिलाड़ी देश छोड़ना चाहते हैं। इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वे पीएसएल के बाकी मैच कराएंगे। डर गए इंग्लैंड के खिलाड़ीहालांकि, इंग्लैंड के खिलाड़ी डर रहे हैं कि कहीं भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध न हो जाए। इसलिए वे पीएसएल छोड़कर वापस अपने देश जाना चाहते हैं। भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी कैंपों पर हमले किए थे। यह हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था। इस हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक मारे गए थे। भारत ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया। भारत ने यह सुनिश्चित किया कि आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो। इंग्लैंड के कई खिलाड़ी शामिलपीएसएल में इंग्लैंड के सात खिलाड़ी हैं: सैम बिलिंग्स, जेम्स विंस, टॉम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, टॉम कोहलर-कैडमोर और ल्यूक वुड। एक रिपोर्ट के अनुसार, विली और जॉर्डन ने अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस को बताया है कि वे घर वापस जाना चाहते हैं। उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और उनका सिर्फ एक मैच बचा है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन खिलाड़ियों के संपर्क में हैं। उन्होंने अभी तक खिलाड़ियों को देश छोड़ने का आदेश नहीं दिया है। लेकिन, अगर यूके सरकार यात्रा के लिए कोई चेतावनी जारी करती है, तो वे ऐसा कर सकते हैं।भारत ने जो हमले किए, वे सिर्फ आतंकी ठिकानों पर थे। भारत ने पाकिस्तान की सैन्य संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया। इससे पता चलता है कि भारत जवाबी कार्रवाई में भी संयम बरत रहा है।
You may also like
राजस्थान के सरहदी जिलों में तनाव के बीच हनुमान बेनीवाल का बड़ा फैसला, इतने दिन के लिए स्थगित किया जयपुर में जारी धरना
Bihar Vacancy 05 : 4008 विभिन्न कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती की सूचना, 10वीं 1वीं पास करें आवेदन ˠ
America's Also Happy On Terrorist Rauf Azhar Death : अब न्याय हुआ…ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी रऊफ अजहर की मौत पर अमेरिका भी खुश, मोदी सरकार का जताया आभार
इन 5 पॉइंट में समझें बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए सही वित्तीय प्लानिंग कैसे और कब शुरू करें
पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख बांध पर पर्यटकों और आमजन के प्रवेश पर पाबंदी, सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया फैसला