इस नंबर को करें डायल
अगर आपका ट्रेन में झगड़ा हो रहा है और उस समय कोई रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) का जवान मौजूद न हो तो ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले RPF को उनकी हेल्पलाइन 182 पर कॉल करके या उनके सोशल मीडिया हैंडल जैसे @NRRPF, @rpfcr, @rpfecr, @pfwr1, या @pfsecr के माध्यम से इसकी सूचना दे सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको तुरंत मदद मिल जाएगी।
ऐसे मिलेगी इमरजेंसी में मदद
इमरजेंसी की स्थिति आने पर घटना की सूचना देने के लिए तुरंत 182 डायल करें। वहीं अगर आप खुद को ज्यादा खतरे में महसूस कर रहे हैं, तो तो ट्रेन के भीतर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने का प्रयास करें और मदद आने का इंतजार करने की सलाह दी जाती है। हालांकि आप ट्रेन में मौजूद ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (TT) की मदद भी ले सकते हैं।
यहां करें रिपोर्ट

ट्रेन में लड़ाई- झगड़ा हो रहा है, तो आप आरपीएफ के सोशल मीडिया हैंडल को टैग करने अपनी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं:-- आरपीएफ उत्तर रेलवे: @NRRPF- आरपीएफ मध्य रेलवे: @rpfcr- आरपीएफ पूर्व मध्य रेलवे: @rpfecr- आरपीएफ पश्चिमी रेलवे: @pfwr1- आरपीएफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: @pfsecrइसी के साथ आप railmadad.indianrailways.gov.in की वेबसाइट पर जाकर भी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
यात्रियों को देनी होगी ये जानकारी
लड़ाई- झगड़ा होने पर यात्रियों को शिकायत दर्ज करते समय ट्रेन नंबर और कोच नंबर, ट्रेन के अंदर स्थान (जैसे, कौन सा कोच), घटना का समय, लड़ाई की वजह, किसी भी प्रकार की चोट या क्षति हुई है उसके बारे में भी बताना होगा। इसी के साथ नाम, कॉन्टेक्ट नंबर, वर्तमान पता, निकटतम रेलवे स्टेशन, पीएनआर नंबर (यदि लागू हो) के बारे में भी बताना होगा।
139 नंबर से क्या मदद मिलेगी?
रेलवे द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 139 पर फोन करने पर यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। जहां आप इस नंबर पर अपने लड़ाई- झगड़े की शिकायत दर्ज कर सकते हैं, वहीं आपको यहां से सुरक्षा संबंधी जानकारी, मेडिकल इमरजेंसी, ट्रेन दुर्घटना से जुड़ी जानकारी, ट्रेन से जुड़ी कोई अन्य जानकारी भी मिल सकती है।
You may also like
गौतमबुद्ध नगर : 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना' के तहत युवाओं को 5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण मिलेगा
गुजरात ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
एक्सप्लेनर: ट्रंप ने हॉलीवुड समेत दुनियाभर की फिल्मों पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ, इसके लिए भी चीन जिम्मेदार
चित्तौड़गढ़ के विजय स्तम्भ के पीछे छिपा है प्रकृति और इतिहास का अद्भुत संगम, वीडियो में ऐसा खूबसूरत नजारा देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
VIDEO: इंडोनेशिया में खचाखच भरी बस पलटी, महिलाओं और बच्चों समेत 12 की मौत, 23 घायल