फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के जारा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां प्रेम कुमार निषाद (28 वर्ष) ने बीमारी और आर्थिक तंगी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। प्रेम टीबी (क्षय रोग) से पीड़ित था और शराब का आदी भी था। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?जानकारी के अनुसार, जारा गांव निवासी इंद्रपाल निषाद का बेटा प्रेम कुमार निषाद लंबे समय से आर्थिक तंगी और शराब की लत से जूझ रहा था। शराब की लत के कारण वह टीबी जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गया था।
शुक्रवार रात को प्रेम ने रोज की तरह खाना खाया और घर के बरामदे में सोने चला गया। शनिवार सुबह जब परिजन बरामदे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। प्रेम का शव छत की धन्नी से रस्सी के सहारे लटक रहा था।
परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहरप्रेम के शव को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर जुट गए। घटना की सूचना तुरंत चांदपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?जानकारी के अनुसार, जारा गांव निवासी इंद्रपाल निषाद का बेटा प्रेम कुमार निषाद लंबे समय से आर्थिक तंगी और शराब की लत से जूझ रहा था। शराब की लत के कारण वह टीबी जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गया था।
शुक्रवार रात को प्रेम ने रोज की तरह खाना खाया और घर के बरामदे में सोने चला गया। शनिवार सुबह जब परिजन बरामदे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। प्रेम का शव छत की धन्नी से रस्सी के सहारे लटक रहा था।
परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहरप्रेम के शव को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर जुट गए। घटना की सूचना तुरंत चांदपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
You may also like

महासंयोग की रात! कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये 2 आसान उपाय, चमकेगी किस्मत

तमिलनाडु: मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 'एशियाई युवा खेलों' के स्वर्ण पदक विजेताओं को 25-25 लाख का चेक सौंपा

एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने की बिजुलिया छठ घाट की सफाई

विवाहिता को जिंदा जलाया, मुकदमा दर्ज

देहरादून में अब रात को ही मिलेगी सड़क खोदने की अनुमति




