अगली ख़बर
Newszop

लाल मिर्च पाउडर, जूलरी शॉप लूट का प्लान, पर महिला को 20 सेकंड में मिले 19 थप्पड़, पढ़िए अहमदाबाद की दिलचस्प खबर

Send Push
अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां पर रानिप इलाके में एक जूसकी स्टोर में चोरी करने पहुंची महिला की प्लानिंग उलटी हो गई। महिला ने प्लान के मुताबिक ग्राहक बनकर जेवर निकलवाए, दुकानदार की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंका लेकिन उसके आगे की कहानी दुकानदार के हिस्से चली गई। आंखों में मिर्च पड़े होने के बावजूद दुकानदार ने महिला को पकड़ लिया और उस पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। आखिरकार महिला का बिना चोरी के भागना पड़ा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

लगभग 35 साल की एक महिला जूलरी शॉप में आई। महिला ने पहले से रेकी कर रखी थी कि जूलर दुकान में अकेला है। महिला ने अपने सिर से आधे चेहरे को दुपट्टे से ढक रखा था। महिला ने दुकानदार से जूलरी दिखाने को कहा। उसने जूलरी निकालकर महिला को दिखानी शुरू की।

दुकानदार की आंख में फेंका मिर्च पाउडरसीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अचानक महिला दुकानदार की आखों में मुट्ठी में लिए लाल मिर्च फेंकती है और जूलरी की तरफ झपट्टा मारकर उठान की कोशिश करती है। हालांकि उससे पहले दुकानदार महिला को पकड़ लेता है और दूसरे हाथ से उसे ऊपर थप्पड़ों की बारिश शुरू कर देता है।


महिला पर झपटावह महिला को पीटते-पीटते ही काउंटर से उछलकर दूसरी तरफ आता है, महिला गेट की तरफ भागती है और किसी तरह दुकानदार से छूटकर भाग जाती है। सुनार की दुकान के सारे जेवर चोरी होने से बच जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दुकानदार ने 19 सेकंड में महिला को ताबड़तोड़ 20 थप्पड़ जड़े।

महिला की तलाश में जुटी पुलिसरानिप पुलिस निरीक्षक केतन व्यास ने कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति को शिकायत दर्ज कराने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया।पुलिस महिला की तलाश में है और यह भी पता लगा रही है कि क्या वह इसी तरह की अन्य घटनाओं में शामिल रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें