अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सुहागरात से पहले ही दूल्हे की मौत हो गई। वलीमा-ए-दावत को लेकर की गईं तैयारियां धरी की धरी रह गईं। वहीं, दुल्हन का रो-रो कर बुरा हाल है। वह रोते-रोते बेसुध हो जा रही है।
अमरोहा शहर के मोहल्ला नौगजा में स्वर्गीय अब्दुल कादिर का परिवार रहता है। अब्दुल के सबसे छोटे बेटे गुड्डू उर्फ परवेज आलम की जामा मस्जिद रोड पर किताब की दुकान है। गुड्डू के अलावा उनका एक भाई पप्पू भी है। मां और बड़े भाई असलम की पहले ही मौत हो चुकी है।
मोहल्ला बड़ा दरबार निवासी बाबू की बेटी सायमा का निकाह गुड्डू के साथ हुआ था। मोहल्ला नल नई बस्ती में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शनिवार को बारात गई थी। रात करीब एक बजे बारात घर लौट आई थी। करीब चार बजे गुड्डू उर्फ परवेज आलम की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन गुड्डू को नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां से मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। मुरादाबाद में डॉक्टर ने जांच के बाद गुड्डू को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।
अमरोहा नगर पालिका के सभासद शहजाद अहमद के मुताबिक शादी शनिवार को हुई थी। देर रात विदाई के बाद दुल्हन को लेकर घर पहुंचे थे। रविवार सुबह करीब चार बजे परवेज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। बताया कि रविवार की शाम को रिसेप्शन था। काफी मेहमानों को निमंत्रण पत्र बांटे हुए थे। अब प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया गया। मौत की सूचना पर तड़के ही दुल्हन के मायके वाले भी पहुंच गए। खुशी के घर में मातम का माहौल पसर गया।
अमरोहा शहर के मोहल्ला नौगजा में स्वर्गीय अब्दुल कादिर का परिवार रहता है। अब्दुल के सबसे छोटे बेटे गुड्डू उर्फ परवेज आलम की जामा मस्जिद रोड पर किताब की दुकान है। गुड्डू के अलावा उनका एक भाई पप्पू भी है। मां और बड़े भाई असलम की पहले ही मौत हो चुकी है।
मोहल्ला बड़ा दरबार निवासी बाबू की बेटी सायमा का निकाह गुड्डू के साथ हुआ था। मोहल्ला नल नई बस्ती में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शनिवार को बारात गई थी। रात करीब एक बजे बारात घर लौट आई थी। करीब चार बजे गुड्डू उर्फ परवेज आलम की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन गुड्डू को नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां से मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। मुरादाबाद में डॉक्टर ने जांच के बाद गुड्डू को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।
अमरोहा नगर पालिका के सभासद शहजाद अहमद के मुताबिक शादी शनिवार को हुई थी। देर रात विदाई के बाद दुल्हन को लेकर घर पहुंचे थे। रविवार सुबह करीब चार बजे परवेज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। बताया कि रविवार की शाम को रिसेप्शन था। काफी मेहमानों को निमंत्रण पत्र बांटे हुए थे। अब प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया गया। मौत की सूचना पर तड़के ही दुल्हन के मायके वाले भी पहुंच गए। खुशी के घर में मातम का माहौल पसर गया।
You may also like

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत

गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा में शुक्राने का सजाया गया दीवान

कोयम्बटूरे संस्कृतभारत्याः अखिलभारतीयम् अधिवेशनम् सम्पन्नम्, भारतीयज्ञानपरम्परायाः संवर्धनाय संकल्पः स्वीकृतः

उपचुनाव में झामुमो कर सकता है प्रशासन का दुरुपयोग: आदित्य

अंता विधानसभा उपचुनाव: चुनाव के लिए सोमवार को होंगे मतदान दल रवाना




