Next Story
Newszop

Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, 33 में से 30 जिलों के लिए अलर्ट; पढ़ें IMD ताजा अपडेट

Send Push
जयपुरः राजस्थान में सावन की तेज बारिश अब जोर दिखाने वाली है। हालांकि बारिश का दौर शनिवार से ही शुरू हो गया लेकिन आज रविवार 13 जून को प्रदेशभर में भारी बारिश वाला दिन साबित होने वाला है। मौसम विभाग ने आज रविवार 13 जून को प्रदेश के 33 जिलों (पुराने जिलों के हिसाब से) में से 30 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बड़ी बात यह है कि इन 30 जिलों में से 20 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यानी अब प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश शुरू होने वाली है। पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी इसका असर नजर आने वाला है।



इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक आज रविवार को 30 जिलों में तेज बारिश होने वाली है। 12 जिलों अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, जोधपुर और पाली अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है जबकि 8 जिलों नागौर, जालौर, बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 10 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर और चूरू में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।



झालावाड़ में जमकर बरसे बादल

शनिवार को वैसे तो कई जिलों में तेज बारिश हुई लेकिन झालावाड़ में बादल जमकर बरसे। झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र में 108 एमएम बारिश हुई। धौलपुर के सपऊ क्षेत्र में और अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में 50-50 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। भरतपुर के नगर में 38 एमएम, उदयपुर में 36 एमएम, बांसवाड़ा के सलोपत में 35 एमएम और गंगानगर के केसरीसिंहपुर में 31 एमएम बारिश हुई।



एनीकट में नहाते समय तीन बच्चे डूबे

झालावाड़ के सुनेल थाना क्षेत्र के सामिया गांव के पास स्थित एनिकट में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए जबकि तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है। उधर टोंक जिले के उनियारा में गलवा नदी की रपट पर एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। सिलिव डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश में जुटी है।





Loving Newspoint? Download the app now