विशाल वर्मा, जालौन: यूपी के जालौन जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा एट थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास ग्राम गिरथान के समीप सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार बहराइच से बेंगलुरु जा रही थी, जिसे बृजेश पुत्र शिव प्रसाद चला रहा था। कार में उनके साथ पत्नी प्रीति, संगीता (पत्नी अंकित), सिद्दीका (पुत्री अंकित), अत्ताशय (पुत्र बृजेश), अंकित (पुत्र चिंता राम), मानवी (पुत्री बृजेश), और मंदा (पुत्री जमुना प्रसाद), निवासी मोतीपुर, जिला बहराइच सवार थे। ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा बताया गया है कि कार चालक बृजेश को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़कर झांसी की ओर से आ रहे ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग कार के अंदर ही फंस गए। इस दर्दनाक हादसे में बृजेश, उसकी पत्नी प्रीति, संगीता, सिद्दीका और अत्ताशय की मौके पर ही मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारीराहत और बचाव कार्य के दौरान गैस कटर की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही एट थाना पुलिस, सीओ कोच और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
You may also like
गुरु का धनु राशि में परिवर्तन, 13 मई से सातवे आसमान को छुएगा इन 3 राशियों का भाग्य, मिलेगी खुशखबरी
CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास, यहां पर देखें अपना नतीजा
OMG! Trump को गिफ्ट में शाही परिवार से मिलेगा ₹3400 करोड़ का प्लेन, कतर दे रहा दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट; जानें डिटेल्स
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता: स्थानीय सामग्री पर जोर
Sunny Leone: Family First in Her Journey of Fame