ध्रुव जुरेल के शानदार शतक की मदद से भारत ए ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के पहले दिन बृहस्पतिवार को 255 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत ए ने 7 विकेट 126 रन पर गंवा दिए थे लेकिन जुरेल (नाबाद 132) और कुलदीप यादव (20) ने आठवें विकेट के लिये 79 रन की साझेदारी की।
ध्रुव जुरेल की शानदार पारीध्रुव जुरेल ने 175 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 126 रन की पारी खेली जबकि कुलदीप ने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया। जुरेल ने ऑफ स्पिनर प्रेनेलान सुब्रायेन को लांग आन पर शानदार छक्का जड़ा। इसके बाद इसी गेंदबाज को स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया।
7 पारियों में तीसरा शतक
उन्होंने वान वूरेन की गेंद पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथा शतक पूरा किया। पिछली 7 पारियों में यह उनका तीसरा शतक है। उन्होंने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में और वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में शतक बनाया था। इससे पहले साइ सुदर्शन (17), केएल राहुल (19) और कप्तान ऋषभ पंत (24) सस्ते में आउट हो गए।
क्या साउथ अफ्रीका सीरीज में मिलेगा मौका?
ऋषभ पंत चोट के चलते जब भारतीय टेस्ट टीम से बाहर थे तो उस वक्त ध्रुव जुरेल ही टीम इंडिया में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस बीच जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का शतक भी ठोका। लेकिन अब चूंकि पंत वापस लौट चुके तो ऐसे में जुरेल को प्लेइंग 11 से बाहर भी रहना पड़ सकता है।
ध्रुव जुरेल की शानदार पारीध्रुव जुरेल ने 175 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 126 रन की पारी खेली जबकि कुलदीप ने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया। जुरेल ने ऑफ स्पिनर प्रेनेलान सुब्रायेन को लांग आन पर शानदार छक्का जड़ा। इसके बाद इसी गेंदबाज को स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया।
7 पारियों में तीसरा शतक
उन्होंने वान वूरेन की गेंद पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथा शतक पूरा किया। पिछली 7 पारियों में यह उनका तीसरा शतक है। उन्होंने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में और वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में शतक बनाया था। इससे पहले साइ सुदर्शन (17), केएल राहुल (19) और कप्तान ऋषभ पंत (24) सस्ते में आउट हो गए।
क्या साउथ अफ्रीका सीरीज में मिलेगा मौका?
ऋषभ पंत चोट के चलते जब भारतीय टेस्ट टीम से बाहर थे तो उस वक्त ध्रुव जुरेल ही टीम इंडिया में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस बीच जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का शतक भी ठोका। लेकिन अब चूंकि पंत वापस लौट चुके तो ऐसे में जुरेल को प्लेइंग 11 से बाहर भी रहना पड़ सकता है।
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




