Next Story
Newszop

'डॉन' बनाने में प्रोड्यूसर के पास खत्म हो गए थे खाने तक के पैसे, तबेले में शूट करना पड़ा था 'खइके पान...' गाना

Send Push
साल 1978 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' रिलीज हुई थी। 25 लाख के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ का वर्ल्डलाइड कलेक्शन किया था। इस मूवी ने बिग बी के स्टारडम को जितना मजबूत किया था। उतना ही फिल्म प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी को आर्थिर रूप से बर्बाद कर दिया था। मूवी के सुपरहिट होने के बावजूद ये उनकी आखिरी फिल्म रही थी क्योंकि इसके प्रीमियर के कुछ समय पहले ही उनका निधन हो गया था। बताया जाता है कि 'डॉन' से जो भी प्रॉफिट हुआ था, उससे नरीमन ईरानी का कर्ज चुकाया गया था। गीतकार समीर अंजान ने इस मूवी से जुड़े किस्से सुनाए, जो कि बेहद हैरान करने वाले हैं।



समीर अंजान ने 'DD उर्दू' को इंटरव्यू दिया और बताया कि कैसे फिल्म की मेकिंग के दौरान जावेद अख्तर ने एक गाना शूट करने पर जोर दिया था लेकिन उसके लिए पैसे नहीं थे। मगर बाद में वही सुपरहिट हुआ और आज भी गाया जाता है। उसका नाम 'खइके पान बनारस वाला' है और इसे समीर के पिता अंजान ने लिखा था। गीतकार ने बताया कि उनके पापा के गुरु ने उन्हें अगला हरिवंशराय बच्चन बनाने का वादा किया था। लेकिन उनके पिता को क्या मालूम था कि इस गाने के बाद उनका नाम हमेशा के लिए अमिताभ बच्चन से ही जुड़ जाएगा।



image

'खइके पान बनारस वाला' की शूटिंग का किस्सासमीर अंजान ने 'खइके पान बनारस वाला' के बारे में बताया, 'जावेद अख्तर ने सबके साथ फिल्म देखी और उनको दूसरा हिस्सा फीका लगा। उन्होंने कहा कि इसमें बहुत ज्यादा एक्शन है इसलिए इसमें एक गाना होना चाहिए। उसकी शूटिंग होनी चाहिए, जिससे चीजें बैलेंस हो सके। अब वह इस बात पर अड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि उनको एक गाना चाहिए। अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। रिलीज डेट तक तय हो गई थी। मगर जावेद अख्तर जिद पर थे। इसके बाद पापा को बुलाया गया। अब उस वक्त प्रोड्यूसर की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं थे।'



image

image

कैसे शूट हुआ था 'खइके पान बनारस वाला'

समीर अंजान ने आगे बताया कि नरीमन ईरानी ने जावेद अख्तर से कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं इसीलिए नया गाना शूट करना पॉसिबल नहीं है। लेकिन जावेद अख्तर सुनने को राजी नही थे। गीतकार आगे बताते हैं, 'जैसे तैसे गाना बन गया था लेकिन अचानक अमिताभ बच्चन को विेदेश जाना था। वह एक महीने उपलब्ध नहीं रहने वाले थे। और शूटिंग के लिए सिर्फ एक दिन ही था, जिसके लिए कोई सेट भी तैयार नहीं था। फिर उन्हें गोरेगांव जाकर वहां यूपी के लोगों के एक तबेले में गाने की शूटिंग करने का सूझा। और सभी वहां गए और कुछ घंटे में तबेले में गाना शूट किया और फिर तो इतिहास है।'



image

image

अमिताभ बच्चन की 'डॉन' के प्रोड्यूसर की दर्दनाक मौत

फिल्म के प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी के निधन की बात करें तो वह बहुत ही दर्दनाक था। बताया जाता है कि 'डॉन' की रिलीज से कुछ हफ्ते पहले ही मनोज कुमार की एक फिल्म के सेट पर, बादल फटने के दौरान एक दीवार गिरी और उसी दुर्घटना में नरीमन की मौत हो गई। 2006 में फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट ने 'रेडिफ' को बताया था कि प्रोड्यूसर को मुश्किल से निकालने के लिए ही सभी ने मिलकर Don बनाई थी। उनकी पहली मूवी फ्लॉप हो गई थी, जो कि सुनील दत्त की 'जिंदगी जिंदगी' थी। इससे वह बुरी तरह कर्ज में डूब गए थे। और दोस्त के नाते उनको आर्थिक तंगी से निकालने का तय किया था। 'अमिताभ बच्चन, प्राण, सलीम-जावेद और ज़ीनत अमान फिल्म बनाने के लिए आगे आए। डॉन बनाने में तीन साल और छह महीने लगे। बजट की भारी कमी थी, लेकिन हम जानते थे कि हमें एक अच्छी फिल्म बनानी है।'



image

अमिताभ बच्चन की 'डॉन' का बजट कितना था?

चंद्र बरोट ने बताया था कि 'डॉन' की शूटिंग 25 लाख रुपये में बनी थी। प्रोड्यूसर के निधन के बाद बिना किसी प्रमोशनल खर्चे के वह फिल्म पूरी कर पाए। उन्होंने बताया, 'हमने निर्माता की विधवा सलमा ईरानी को उनके पति का कर्ज चुकाने के लिए पैसे दे दिए थे।' बता दें कि ये मूवी इतनी हिट हुई थी कि 2006 में शाहरुख खान इसके रीमेक में दिखाई दिए थे और अब इसका तीसरा पार्ट बनाया जा रहा है, जिसमें रणवीर सिंह डॉन की भूमिका में दिखाई देंगे।

Loving Newspoint? Download the app now