Next Story
Newszop

ऋषभ पंत किसने करने लगे हैं नफरत? फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पंत के पैर पर गेंद लगी थी। उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की थी। गेंद उनके बल्ले की जगह पैर पर लगी और वह दर्द से कराह उठे। फिजियो ने आकर पंत को चेक किया और फिर रिटायर हर्ट हो गए। स्कैन में पता चला कि पंत के पैर में फ्रैक्चर है। हालांकि इसके बाद भी वह अंत में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे।



पंत ने शेयर की इंजर्ड पैर की फोटो

ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेला था। अभी उनके पैरों में प्लास्टर लगा है। इसी वजह से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। अभी पंत की वापसी को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इस बीच उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में पंत का प्लास्टर लगा हुआ पैर है। इसके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिखा- मुझे इससे बहुत नफरत है।



एशिया कप में खेलने पर स्थिति साफ नहीं

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इसके लिए अगले हफ्ते भारतीय टीम का चयन हो सकता है। ऋषभ पंत का इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल दिख रहा है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि चयनकर्ता पंत को एशिया कप में मौका नहीं देना चाहते। उम्मीद जताई जा रही है कि वह एशिया कप से पहले फिट हो जाएंगे। आईपीएल 2025 के आखिरी मुकाबले को छोड़ दे तो पंत का बल्ला पूरी तरह शांत था।

Loving Newspoint? Download the app now