Next Story
Newszop

बाबा साहब की जयंती पर रेलवे की सौगात, नई ट्रेन से मध्यप्रदेश को मिली दिल्ली, यूपी और राजस्थान से सीधी कनेक्टिविटी

Send Push
इंदौर: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में रेलवे ने मध्यप्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। बाबा साहब की जयंती से एक दिन पहले, रविवार 13 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ट्रेन मध्यप्रदेश को राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सीधे जोड़ेगी। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सीएम यादवमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को रवाना किया, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने अंबेडकर नगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन की शुरुआत से इंदौर, महू, देवास, उज्जैन, नागदा जैसे कई जिलों के लोगों को राजधानी दिल्ली तक सीधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा। तय हुआ टाइम टेबलरेल मंत्रालय के अनुसार, यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नियमित रूप से संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 20156 हर रात 11:25 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 20155 वापसी में डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर अगली सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह सेवा 14 अप्रैल से नियमित रूप से शुरू कर दी गई है। ट्रेन में कुल 22 कोचजनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया की ये ट्रेन दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी। कुल 22 कोच वाली इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, द्वितीय श्रेणी शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल होंगे।
Loving Newspoint? Download the app now