शूरा खान से साल 2023 में शादी रचाने वाले अरबाज खान जल्द पिता बन सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान के घर में फिर से किलकारी गूंजने वाली है। दरअसल, हाल ही में अरबाज खान को शूरा के साथ एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया। अरबाज को पहले से मलाइका से एक बेटा अरहान है।हाल ही में एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर से आई झलकियों ने शूरा की प्रेग्नेंसी की अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शूरा के चेकअप के लिए दोनों यहां पहुंचे थे। इन झलकियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अभी तक ऑफिशियली कुछ भी कन्फर्म नहीं अरबाज इस दौरान अपनी वाइफ का हाथ थामे, उन्हें प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कई लोग यही अनुमान लगा रहे हैं कि शूरा प्रेग्नेंट हो सकती हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने इसे लेकर अभी तक ऑफिशियली कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। उनकी पिछली शादी से एक आठ साल की बेटी भीअरबाज और शूरा की शादी काफी चर्चा में रही थी। बताया जा रहा था कि शूरा अरबाज से उम्र में 20 साल छोटी हैं। हालांकि, ये सच नहीं है, क्योंकि शूरा 40 से अधिक की हैं और उनकी पिछली शादी से एक आठ साल की बेटी भी है। यह उसका दूसरा बच्चा होगा। यहां बताते चलें कि अरबाज के बेटे अरहान से शूरा की अच्छी बॉन्डिंग है और पिता की दूसरी शादी पर उन्होंने गिटार के साथ शानदार परफॉर्म भी किया था। लोग बोले- अरे ये फाइब्रॉइड्स क्लिनिक जा रहे हैंवीडियो देखकर एक ने कहा- इन्हें पता था कि कोई उन्हें कैप्चर कर रहा। वहीं किसी और ने कहा- ये लोगों को पता कैसे लग जाता है कि ये लोग कहां से जा रहे। वहीं किसी और ने कहा- अरे ये फाइब्रॉइड्स क्लिनिक जा रहे हैं। वहीं कइयों ने इस तरह से शूट को प्राइवेसी का हनन बताया है। एक और यूजर ने कहा- एक बेटी और एक बेटा तो इन्हें पहले से है।
You may also like
रात में बिस्तर पर तूफान मचाने के लिए रोज़ खाएं ये ड्राई फ्रूट्स, पार्टनर कहेगा- “क्या सुख मिला!”
दिल्लीवाले ध्यान दें! बारापूला पर 10 दिन रहेगा डायवर्जन, ट्रैफिक से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
इन 5 सब्जियों को जहर बना देता है प्रेशर कुकर, पकाने से पहले जान लें ये बातें. वरना धड़ाम से गिरेगा शरीर
मजेदार सवाल जो आपकी सोच को चुनौती देंगे
बंजर जमीन पर शीशम की खेती: कमाई का सुनहरा अवसर