पुराने जमाने में लोग मच्छरों को भगाने के लिए नीम की पत्ती का धुआं करते थे, लेकिन जिन्हें आदत नहीं होती उन्हें इस धुएं में दिक्कत होने लग जाती है। ऐसे में हम आपको नीम को इस्तेमाल करने के लिए और भी तरीके बता रहे हैं। जो मच्छरों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे और धुएं जैसी कोई परेशानी भी नहीं होगी।
नीम की पत्तिया का स्प्रे
ये मच्छरों से निजात पाने के लिए सबसे आसान तरीका है। आपको कुछ नीम की पत्तियों को लेकर उन्हें पानी में अच्छी तरह से उबाल लेना है। जब पानी का रंग बदल जाए और पत्तियां मुलायम हो जाएं तो पानी को ठंडा करने के बाद छान लें। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों, पर्दों और उन जगहों पर स्प्रे करें जहां मच्छर ज्यादा दिखते हैं, इसकी गंध से मच्छर भाग जाएंगे।
नीम की पत्तियां रखें
मच्छरों को घर में आने से रोकने के लिए नीम की पत्तियों को रखना एक प्राकृतिक रुकावट की तरह है। ताजी नीम की पत्तियां लेकर जाली वाली खिड़कियों, दरवाजों या वेंटिलेशन वाली जगह पर लटका दें या रख दें। नीम की गंध मच्छरों को घर में घुसने से रोकेगी। चाहें तो बाथरूम की खिड़की पर भी रख सकते हैं।
नीम का लेप
नीम का लेप बनाकर स्किन को मच्छर से बचाने के काम आता है। आप ताजा नीम की पत्तियों की पोसकर उनका पेस्ट बना लीजिए। चाहें तो इसमें थोड़ा नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। अब सोने से पहले इस लेप को हाथ,पैर और गर्दन पर लगा लें। इसकी कड़की गंध मच्छरों को आपके पास नहीं आने देगी, ये बच्चों के लिए भी सुरक्षित है।
धुआं नहीं, तो धूनी

आपको धुएं से दिक्कत है तो नीम की पत्तियों की धूनी काम आ सकती है। कुछ नीम की पत्तियों को एक छोटी कटोरी या किसी मिट्टी के बर्तन में रखकर जलाएं। इससे बहुत हल्का धुआं निकलता है, जो मच्छरों को भगाने में प्रभावी होता है। और, किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं होती है। हालांकि बच्चों और पालतू जानवर को इससे दूर रखें।
नीम के पानी का पोछा
घर को मच्छर से छुटकारा दिलाने के लिए आप नीम की पत्तियां से बने से पोछा भी लगा सकती है। जैसे स्प्रे के घोल बनाया था, उसमें पानी की मात्रा बढ़ाकर ठंडा करना है। जब घर में पोछा लगाएं तो इस पानी को मिला लें, इससे फर्श पर रहने वाले मच्छर और अंडों को खत्म करने में मदद मिलेगी। साथ ही गंध से मच्छर भाग भी जाएंगे, आप चाहें तो नीम ऑयल भी मिला सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
हर सुबह खाली पेट दूधˈ में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
क्या आपका बच्चा है जीनियस? जानें 5 संकेत
50 वर्ष से अधिक उम्रˈ वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जोˈ भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीटˈ ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश