निकाला Jio और Airtel का तोड़
Vi ने 365 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए पेश किया है जो बिना किसी डेली लिमिट के दिनभर इंटरनेट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। बता दें कि जहां आजकल ज्यादातर मोबाइल रिचार्ज प्लान डेली लिमिट के इंटरनेट डेटा के साथ आते हैं, वहीं Vi 365 रुपये में अनलिमिटेड हाई स्पीड 4G इंटरनेट दे रहा है। बता दें कि Vi ने अपने इस प्लान के साथ Jio और Airtel का तोड़ निकाल लिया है। दरअसल Jio और Airtel सिर्फ 5G यूजर्स के लिए ऐसे प्लान पेश करते हैं जिसमें बिना लिमिट के 5G इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है। इसके लिए यूजर को 5G नेटवर्क वाले कवरेज में रहने की जरूरत होती है और साथ ही 5G फोन भी इस्तेमाल करना पड़ता है। वहीं Vi ने ऐसी कोई पाबंदी नहीं रखी है। यह प्लान खास तौर पर 4G यूजर्स के लिए लाया गया है। ऐसे में 4G और 5G यूजर्स दोनों इस प्लान को इस्तेमाल कर सकेंगे।
Vi के 365 रुपये वाले प्लान की बाकी खासियतें क्या हैं?
Vi के 365 रुपये वाले प्लान में अनिलिमिटेज 4G इंटरनेट के साथ-साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी। यानी कि सिर्फ इंटरनेट ज्यादा इस्तेमाल करने वाले ही नहीं बल्कि जो यूजर्स वॉइस कॉल्स भी ज्यादा करते हैं, उनका भी इस प्लान में ध्यान रखा गया है। इसके अलावा इस प्लान को रिचार्ज करवाने वाले यूजर्स को दिन के 100 SMS भी मिलेंगे।
ध्यान देने वाली बात
Vi के इस प्लान की एक बात गौर करने वाली है। दरअसल इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा की मैक्सिमम लिमिट 300GB रखी गई है। यानी कि 28 दिन के इस प्लान में एक ग्राहक ज्यादा से ज्यादा 300GB डेटा इस्तेमाल कर पाएगा। एक आम यूजर के लिहाज से देखा जाए, तो इतने दिनों के लिए 300GB की लिमिट काफी रहेगी। बता दें कि अन्य कंपनियों के अनलिमिटेड प्लान में भी एक अपर लिमिट हमेशा रखी जाती है। हालांकि वह इतनी होती है कि यूजर की जरूरतें उससे कम में ही पूरी हो जाती हैं। एक बार फिर बता दें कि इंटरनेट इस्तेमाल करने पर दिन की कोई लिमिट नहीं होगी।
दौड़ में लौटने की कोशिश कर रहा Vi

बता दें कि Vi ने 5G सेवाओं को पेश करने में बाकी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी देरी की है। अब दौड़ में वापिस लौटने के लिए Vi अपने प्लान्स पर काम कर रहा है। इसमें अनलिमिटेड 5G और 4G इंटरनेट ऑफर करने वाले नए प्लान काफी देखने को मिल रहे हैं। साथ ही Vi अब Airtel और Jio के रिचार्ज प्लान में मौदूज कमियों के आधार पर अपने नए प्लान पेश कर रहा है। इससे जो लोग Airtel और Jio के प्लान अपने लिए नाकाफी पाते हैं, वह Vi की ओर खिंचे चले जा रहे हैं।
You may also like
राहुल गांधी के दावे गंभीर, इसकी जांच होनी चाहिए: अबू आजमी
इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा शहर पर नियंत्रण करने की योजना को मंजूरी दी
Oversleeping Health Risks : सुबह देर से उठने की आदत छोड़ दें, वरना हो जाएंगे इन 5 बीमारियों के शिकार
नींबू के अनगिनत फायदे जाने इस आर्टिकल में
Health Benefits of Walking : टहलने का सही समय और तरीका जानें, मिलेगा जबरदस्त एनर्जी और फिटनेस