आटा गेहूं से सस्ता कैसे हो गया?
यह वीडियो X हैंडल @hiigh_heels से 15 अक्टूबर को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - आटा, गेहूं से सस्ता कैसे हो गया? इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 64 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
डीमार्ट का है वीडियो!
Aata Gehu se sasta kaise ho gaya 😂 pic.twitter.com/nubccxIgLf
— Ishu🪐 (@hiigh_heels) October 15, 2025
वीडियो में ग्राहक बताता है कि वह डीमार्ट गया था, जहां उसने देखा - गेहूं 37.50 रुपये किलो मिल रहा है। जबकि आटा सिर्फ 32 रुपये किलो। ग्राहक कैमरा दोनों रेट बोर्ड्स की तरफ घुमाता है। एक पर गेहूं की कीमत लिखी है और दूसरे पर आटे की और आखिर में उसका उलझन भरा चेहरा नजर आता है।
यूजर ने समझा दिया पूरा गणित
यह वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। किसी ने इसे 'भारत के बिजनेस का रहस्य' बताया तो किसी ने कहा - अब तो गणित भी धोखा दे रहा है। एक यूजर ने लिखा - आपको सिर्फ ‘आटा’ और ‘गेहूं’ के नाम पता हैं, किस्में नहीं। मार्केट में जो आटा मिलता है वो अक्सर कीटनाशक और कम क्वालिटी वाले गेहूं से बनता है। असली गेहूं की कई वैरायटी होती हैं, जैसे टाइप 306, जिनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती। तीसरे ने लिखा - भाई, गेहूं की कई किस्में होती हैं, कुछ महंगी, कुछ सस्ती। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा - लोकवन गेहूं महंगा होता है, जबकि शरबती गेहूं उससे भी ज्यादा महंगा।
क्या है सच्चाई?
दरअसल, मार्केट में आटा और गेहूं की कीमत उनके वैरायटी और प्रोसेसिंग कॉस्ट पर निर्भर करती है। कई बार रिटेलर्स आटा बल्क में खरीदते हैं, जिससे उसकी रिटेल प्राइस गेहूं से भी कम दिखाई देती है। लेकिन इस वीडियो ने एक बात साफ कर दी- ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, भारत में भाव का गणित कभी-कभी समझ से बाहर हो जाता है।
You may also like
300 वें इंटरनेशनल मैच में ठोकी सेंचुरी... हरमनप्रीत कौर की टीम को हीथर नाइट ने जमकर धोया, वर्ल्ड कप में किया गजब
मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में हर बार हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं: पर्यटन मंत्री
कल दिवाली की छुट्टी नहीं, दिनभर होगा काम… मुहूर्त ट्रेडिंग का वक्त भी बदला!
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को 13 साल पूरे, करण जौहर ने मनाया जश्न
जैन ट्रेवल्स और जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप के मालिक मनीष जैन को जोधपुर से किया गिरफ्तार