भारतीय रेलवे ने चाय से लेकर पानी तक के दाम पहले ही निर्धारित किए हुए है। लेकिन अगर फिर भी ट्रेन के अंदर आने वाले वेंडर आपसे ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं, तो उसकी आप IRCTC पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अहमदाबाद से चेन्नई के बीच चलने वाली नवजीवन एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 12656) में सफर कर रहे पैसेंजर ने जागरूकता दिखाते हुए ऐसे ही एक टी-सेलर के खिलाफ शिकायत की है।
बंदे ने जैसे ही वीडियो X पर डाला है, वैसे ही एक बाद एक रेलवे ने तड़ातड़ 3 रिप्लाई कर दिए, जिसमें उन्होंने डिटेल्स मांगने से लेकर चाय वाले पर एक्शन तक की बात लिख डाली है। वायरल क्लिप में चायवाले को भी स्पेशल टी के नाम पर ज्यादा पैसे मांगते देखा जा सकता है।
स्पेशल टी के नाम पर ठगी…ट्रेन के स्लीपर कोच में बैठा पैसेंजर चाय वाले से कहता है- ‘ओ भैय्या चाय दे देना।’ जिसके बदले चाय वाला ‘अदरक वाला स्पेशल टी’ कहते हुए एक कप चाय देता है और 20 रुपये की डिमांड करती है। जबकि उसकी चाय भी आम चाय की तरह ही होती है। ऐसे में पैसेंजर उसके 20 रुपये डिमांड करने पर मन में आपत्ति जताता है। क्लिप के अंत में वह कहता है कि ‘जबरदस्त लूट मचा रखी है!’ X पर इस वीडियो को @RahulM90373119 नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- मैं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा हूं। पैंट्री वाले 20 रुपये में चाय बेच रहे हैं और कह रहे हैं कि यह स्पेशल चाय है। यह भ्रष्टाचार कब बंद होगा? यूजर ने अपनी इस पोस्ट में IRCTC से लेकर रेल मंत्री तक को टैग किया था।
आपकी कंप्लेंट रजिस्टर हो गई है!
आपका केस आगे भेज दिया गया है! दूसरे कमेंट में @IRCTCofficial ने लिखा कि सर, आपके मामले को संबंधित अधिकारी तक पहुंचाया जा रहा है। कृपया अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर को डायरेक्ट मैसेद (डीएम) में शेयर करें। इस पोस्ट पर @drmadiwr ने भी IRCTC से मदद करने के लिए कमेंट किया था।
बंदे ने जैसे ही वीडियो X पर डाला है, वैसे ही एक बाद एक रेलवे ने तड़ातड़ 3 रिप्लाई कर दिए, जिसमें उन्होंने डिटेल्स मांगने से लेकर चाय वाले पर एक्शन तक की बात लिख डाली है। वायरल क्लिप में चायवाले को भी स्पेशल टी के नाम पर ज्यादा पैसे मांगते देखा जा सकता है।
स्पेशल टी के नाम पर ठगी…ट्रेन के स्लीपर कोच में बैठा पैसेंजर चाय वाले से कहता है- ‘ओ भैय्या चाय दे देना।’ जिसके बदले चाय वाला ‘अदरक वाला स्पेशल टी’ कहते हुए एक कप चाय देता है और 20 रुपये की डिमांड करती है। जबकि उसकी चाय भी आम चाय की तरह ही होती है। ऐसे में पैसेंजर उसके 20 रुपये डिमांड करने पर मन में आपत्ति जताता है। क्लिप के अंत में वह कहता है कि ‘जबरदस्त लूट मचा रखी है!’ X पर इस वीडियो को @RahulM90373119 नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- मैं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा हूं। पैंट्री वाले 20 रुपये में चाय बेच रहे हैं और कह रहे हैं कि यह स्पेशल चाय है। यह भ्रष्टाचार कब बंद होगा? यूजर ने अपनी इस पोस्ट में IRCTC से लेकर रेल मंत्री तक को टैग किया था।
आपकी कंप्लेंट रजिस्टर हो गई है!
इस वायरल वीडियो के रिप्लाई में @IRCTCofficial ने 2 कमेंट किया है। पहले कमेंट में हैंडल ने लिखा-आपकी शिकायत RailMadad पर दर्ज कर ली गई है और शिकायत कंप्लेंट नंबर आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए से भेज दिया गया है। आप इस लिंक के माध्यम से अपनी कंप्लेन ट्रैक कर सकते हैं।
आपका केस आगे भेज दिया गया है! दूसरे कमेंट में @IRCTCofficial ने लिखा कि सर, आपके मामले को संबंधित अधिकारी तक पहुंचाया जा रहा है। कृपया अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर को डायरेक्ट मैसेद (डीएम) में शेयर करें। इस पोस्ट पर @drmadiwr ने भी IRCTC से मदद करने के लिए कमेंट किया था।
You may also like
मध्य-पूर्व में कूटनीतिक हलचल: ट्रम्प रवाना, सऊदी में आज क्राउन प्रिंस
भारत-पाक संघर्ष और चीनी हथियार: आरोपों का खंडन
समझौते की अनदेखी: पाकिस्तान ने फिर अलापा पुराना राग, भारत को दी चेतावनी
राज्यपाल बागडे का युवाओं को संदेश! "सिर्फ डिग्री लेकर भटकने से कुछ नहीं होगा, हुनर और कौशल ही बनाएंगे भविष्य
Aamir Khan's Sitare Zameen Par Trailer Released: A Heartfelt Journey of Inclusivity