दरअसल, पति की शानदार पारी के बाद सान्या भावुक हो गईं और उन्होंने कुरण की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। जिसके बाद सबका ध्यान हसीना की खूबसूरती और स्टाइल पर खींचा चला गया, जो बिना किसी एक्स्ट्रा तामझाम के ही दो बच्चों की मां होने के बाद भी बेहद ग्लैमरस लगती हैं। यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sanayatankariwalanair/ karun_6)
डेनिम ड्रेस में लगीं स्टाइलिश
यहां सान्या डेनिम लुक शानदार लग रहा है। वह डेनिम शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसके अपर पोर्शन को कॉलर के साथ शर्ट स्टाइल डीटेलिंग दी गई, तो स्लीव्स को हल्का बैलून फिट रखा। जहां खुले बालों में हसीना का अंदाज देखते ही बना और उन्होंने करुण और अपने बेटे के साथ शानदार पोज दिए।
जींस-टॉप में जीत लेती हैं दिल
इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग वाली सान्या ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े न पहनकर सिंपल और एलिगेंट कपड़ों को चुनती हैं। जैसे यहां उन्होंने बेज कलर की शर्ट के साथ वाइट जींस पहनी, तो दूसरी तरफ वह ब्लैक जींस के साथ सीक्वेन सितारों और फर से सजे स्लीवलेस टॉप में दिखीं। जहां पहला लुक एलिगेंस और क्लास से भरपूर है, तो दूसरे में व पार्टी वाइब्स दे रही हैं।
सूट में दिखता है सुंदर रूप

यहां हसीना अलग-अलग स्टाइल के सूट में नजर आ रही हैं। पहले वह पीले रंग के कुर्ते के साथ ऑफ वाइट शरारा पहने हुए हैं। जहां लाल बिंदी और खुले बालों में उनकी खूबसूरती निखरी। वहीं, रेड कलर के सूट को पहन दीवाली मनाती हुईं सान्या का स्टाइल भी बढ़िया लगा। जिस पर सुनहरा वर्क करके फ्रंट को हैवी लुक दिया।
साड़ी में दिखी सादगी
सान्या का ये लुक तो बेहद सुंदर है। जहां वह ब्लू और सिल्वर कलर की स्टनिंग सिल्क की साड़ी में नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने खुले पल्ले के साथ ड्रेप किया और अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं। जहां उनका सिल्क की साड़ी में स्टाइल शानदार लगा। जिसे खुले बाल, मिनिमल जूलरी और हाथों पर मेहंदी लगाकर उन्होंने पूरा किया।
प्रेग्नेंसी में भी दिखाया फैशन
सान्या ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान कमाल का फोटोशूट कराया। जहां बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उनका हीरोइन जैसा प्रेग्नेंसी फैशन किसी मामले में कम नहीं लगा। पहले लुक में वह वाइट शर्ट के साथ जींस पहने दिखीं, तो सिल्वर शिमरी ड्रेस में उनका अंदाज पार्टी रेडी लगा। वहीं, रेड हाइनेक और डेनिम में सिंपल से लुक में भी प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ उनका चेहरा निखर गया।