Next Story
Newszop

MP Board Result: 12वीं में 60% नंबर लाने पर सरकार भर देगी झोली, खाते में आएगा पैसा..कॉलेज की फीस होगी माफ

Send Push
मध्य प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्‍म हो गया है। MP Board 10th 12th का रिजल्ट जारी हो गया है। हमें पूरा भरोसा है कि आप अच्छे नंबरों से पास होंगे। एमपी बोर्ड में 12वीं कक्षा में अगर आप अच्छे नंबरों से पास होते हैं तो मध्य प्रदेश सरकार आपकी खुशी को दोगुना कर सकती है। मध्य प्रदेश में ऐसी कई स्कॉलरशिप स्कीम हैं, जो पढ़ाई में अच्छा करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करती है। आप चाहे गांव में पढ़ाई कर रही हों या शहर में, या आप किसी भी वर्ग से हो, सभी वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए मध्य प्रदेश में स्कॉलरशिप योजनाएं हैं। 12वीं में फर्स्ट डिविजन से पास होने वाले छात्र-छात्राओं के खाते में सरकार पैसा भेजती है। यही नहीं अगर आपके नंबर 70 फीसदी से ज्यादा हैं, तो आगे की पढ़ाई के लिए आपकी फीस का इंतजाम भी सरकार की तरफ से ही हो जाएगा। वो भी 1.5 लाख रुपये तक। 12वीं में पास होने के बाद आप किन-किन स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं आइए जानते हैं। 1.5 लाख तक की फीस भरेगी सरकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की अच्छी बात यह है कि यह सभी वर्गों के लिए है। अगर एमपी बोर्ड से 12वीं क्लास में आपके 70 फीसदी से ज्यादा नंबर हैं तो आप इस योजना के लिए पात्र हो जाएंगे। इस स्कीम के तहत JEE/NEET/CLAT जैसी परीक्षाओं को पास करने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज में एडमिशनल लेने पर पूरी फीस माफ हो सकती है। जेईई मेन्स में अगर आपकी रैंक 1.5 लाख के अंदर रहती है तो 1,50,000 तक कॉलेज की फीस सरकार भरेगी। इसके अलावा अन्य ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल्स कोर्स में भी एडमिशन लेने पर आपकी पूरी फीस माफ हो सकती है। इसके बारे में'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना' पर क्लिक करके पूरी detail जान सकते हैं। गांव की बेटियों के खाते में हर महीने पैसा मध्य प्रदेश में गांव में रहकर पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 'गांव की बेटी योजना' बहुत ही अच्छी स्कीम है। अगर गांव के स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा 60 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर लाती हैं तो सरकार की ओर से हर महीने पैसा मिलता है। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से साल में 5000 रुपये दिए जाते हैं। हालांकि इसके लिए शर्त है कि छात्रा को आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज या शैक्षिक संसथान में एडमिशन लेना होगा। इस योजना के लिए कैसे आवेदन होगा, क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे, 'गांव की बेटी योजना' पर क्लिक करके जान सकते हैं। शहरों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए भी योजना ऐसा नहीं है कि राज्य सरकार की ओर से सिर्फ गांव में पढ़ने वाली छात्राओं को ही प्रोत्साहित किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL परिवार की बेटियां अगर एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 60 फीसदी नंबर लाती हैं तो उन्हें भी स्कॉलरशिप दी जाएगी। सरकार इन्हें भी हर महीने पैसा देती है। प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्राओं के खाते में हर महीने 500 रुपये भेजे जाते हैं। अगर आपने मेडिकल या तकनीकी कोर्स में एडमिशन लिया है तो 750 रुपये हर महीने मिलेंगे। विक्रमादित्य योजना मध्य प्रदेश में सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए विक्रमादित्य योजना भी है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत 12वीं में 60% नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को एकमुश्त 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
Loving Newspoint? Download the app now