Next Story
Newszop

रहने-खाने का खर्च ₹18 लाख तो फीस कितनी? जानिए स्टैनफर्ड में CS के लिए कितना पैसा चाहिए

Send Push
Cost of Education in Stanford University: अमेरिका में पढ़ाई के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की जब भी बात होती है, तो उसमें स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी का जिक्र जरूर होता है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में स्टैनफर्ड को दुनियाभर में छठा स्थान मिला हुआ है। यहां पर कई तरह के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज की पढ़ाई करवाई जाती है। इन्हीं में से एक बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस है, जो एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है। स्टैनफर्ड में पढ़ने आने वाले छात्रों के बीच ये कोर्स काफी ज्यादा पॉपुलर है।

कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट्स की दुनियाभर में डिमांड है और इस कोर्स की पढ़ाई के बाद मोटी सैलरी वाली जॉब्स भी मिलती हैं। अमेरिका के टेक सेक्टर में तो खूब नौकरियां मिलती हैं। यही वजह है कि भारत से भी अमेरिका पढ़ने जाने वाले छात्र इसी कोर्स में दाखिला लेना पसंद करते हैं। हालांकि, अब यहां सवाल उठता है कि अगर किसी को स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करनी है, तो उसे कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा। आइए इस सवाल का जवाब विस्तार से जानते हैं।
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी कहां स्थित है? image

स्टैनफर्ड की स्थापना 1885 में की गई थी। ये यूनिवर्सिटी सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में स्थित है। पूरा यूनिवर्सिटी कैंपस 8180 एकड़ में फैला हुआ है, जो इसे अमेरिका के सबसे बड़े कैंपस वाला संस्थान बनाता है। यहां पर 18 रिसर्च इंस्टीट्यूट और सात स्कूल मौजूद हैं, जिसमें ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजेनस, स्कूल ऑफ अर्थ, एनर्जी एंड एनवायरनमेंटल साइंसेज, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड साइंसेज, लॉ स्कूल और स्कूल ऑफ मेडिसिन शामिल हैं। (Pexels)


स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में कितने स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं? image

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक, स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में कुल मिलाकर 17,422 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें से 4,300 स्टूडेंट्स विदेशी हैं। यहां पढ़ने वाले 45% फीसदी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि 55% पोस्टग्रेजुएट डिग्री हासिल कर रहे हैं। वहीं, विदेशी छात्रों में से 79% पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी का 15% स्टाफ विदेशी भी है। (Pexels)


स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में एक्सेप्टेंस रेट कितना है? image

भले ही स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका का एक प्राइवेट संस्थान है, लेकिन यहां एडमिशन मिलना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ फीस भरकर यहां दाखिला पा सकते हैं। स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इस यूनिवर्सिटी का एक्सेप्टेंस रेट 3.9% है, जो बताता है कि यहां एडमिशन पाना कितना कठिन है। (Pexels)


स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का खर्च कितना है? image

स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फीस 65,127 डॉलर (लगभग 56 लाख रुपये) है। रहने-खाने का सालाना खर्चा 21,315 डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) है, जबकि स्टूडेंट फीस अलाउंस 2400 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये), बुक्स और सप्लाई अलाउंस 825 डॉलर (71 हजार रुपये) और निजी खर्च 3225 डॉलर (2.80 लाख रुपये) है। इस तरह स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए टोटल खर्च 92,982 डॉलर (लगभग 80 लाख रुपये) है। (Pexels)


स्टैनफर्ड ग्रेजुएट्स की औसतन सैलरी कितनी है? image

सैलरी की डिटेल्स रखने वाले संस्थान पेस्केल के मुताबिक, स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने वाले छात्रों की औसतन सालाना सैलरी 1.19 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) होती है। यहां कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट को आमतौर पर सालाना सैलरी के तौर पर 1.24 लाख डॉलर (लगभग 1.06 करोड़ रुपये) मिलते हैं। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now